झारखंड में बराज का निरीक्षण करने पहुंचे वित्त मंत्री, मधुमक्खियों ने कर दिया हमला

Bees Attack During Finance Minister Visit: झारखंड में वित्त मंत्री के काफिले पर उस वक्त मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जब वे एक अधूरे बराज का निरीक्षण करने गए थे.

By Mithilesh Jha | January 23, 2025 4:14 PM

Bees Attack During Finance Minister Visit| पलामू, चंद्रशेखर सिंह : झारखंड में वित्त मंत्री बराज का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के आक्रमण से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे. अधिकारी समेत कई लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया. मधुमक्खियों ने जैसे ही हमला किया, सुरक्षाकर्मियों ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को कार में बैठा दिया. वित्त मंत्री को कोई नुकसान नहीं हुआ.

पलामू जिले के पांकी में हुई घटना

घटना पलामू जिले में हुई है. जिले के पांकी प्रखंड में अमानत नदी पर अर्धनिर्मित बराज का निरीक्षण करने के लिए राधाकृष्ण किशोर गुरुवार को पहुंचे थे. मंत्री के साथ विभागीय सचिव और अन्य अधिकारी भी शामिल थे. इसी दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले में वित्त मंत्री बच गये. सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उन्हें वाहन में बैठा दिया.

इसे भी पढ़ें

BJP छोड़ पत्नी आभा महतो के साथ JMM में लौट सकते हैं शैलेंद्र महतो, जानें क्या कहा

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया का निधन

झारखंड में होगा स्काई डाइविंग फेस्टिवल की तैयारी, टूरिज्म सर्किट से जुड़ेगी बिरसा मुंडा की जन्मस्थली

23 जनवरी 2025 को रांची, जमशेदुर, धनबाद समेत झारखंड के 24 जिलों में एलपीजी सिलेंडर के क्या हैं दाम?

Next Article

Exit mobile version