पलामू : लाभुकों ने मुखिया पर 10 हजार रुपया मांगने का लगाया आरोप

नावाबाजार प्रखंड के इटको पंचायत के अब्दुल्लाह शाह, अख्तर आलम, आशिक साह, नूरजहां बीबी दो माह से सिंचाई कूप की स्वीकृति के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2021 1:28 PM

नावाबाजार प्रखंड के इटको पंचायत के अब्दुल्लाह शाह, अख्तर आलम, आशिक साह, नूरजहां बीबी दो माह से सिंचाई कूप की स्वीकृति के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन स्वीकृति नहीं मिल रही है. उक्त लोगों का कहना है कि ऑनलाइन कूप निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. लेकिन मुखिया द्वारा स्वीकृति कर फाइल आगे नही बढ़ाये जाने के कारण स्वीकृति नहीं मिल रही है.

जब लाभुकों ने पंचायत के मुखिया अजय कुमार उर्फ दीपक गुप्ता के पास जाकर सिंचाई कूप की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया तो आरोप है कि मुखिया ने प्रत्येक कुआं पर 10 हजार रुपये की मांग की. पैसा नहीं दिये जाने के कारण मुखिया द्वारा इसे स्वीकृत नहीं किया जा रहा है. लाभुकों ने बीडीओ से इसकी लिखित शिकायत की है.

इधर, मुखिया अजय कुमार उर्फ दीपक गुप्ता का कहना है कि वार्षिक प्लान योजना में योजना नहीं होने के कारण स्वीकृति नहीं दी गयी है. पैसा मांगने का आरोप बेबुनियाद है. बीडीओ राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि आवेदन मिला है इसकी जांच करायी जायेगी कि आखिर कूप निर्माण की स्वीकृति क्यों नहीं दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version