सर्दी में सैलानियों से गुलजार हुआ बेतला नेशनल पार्क, वीकेंड डेस्टिनेशन बना, तो लोगों को मिलने लगा रोजगार

Prabhat Khabar Special: वर्षों तक लोग झारखंड के इस घने जंगल की सैर के लिए लोग आते थे. अब यह वीकेंड डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो गया है. बच्चों के लिए पार्क बनाये गये हैं, तो आसपास कई रेस्टोरेंट भी खुल गये हैं. यहां तक कि कई ठेले भी लगने लगे हैं, जहां लोग फास्ट फूड का आनंद लेते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2022 11:43 AM

Prabhat Khabar Special: देश में कई टाइगर रिजर्व हैं. इनमें से एक टाइगर रिजर्व झारखंड (Jharkhand) में भी है. नाम है- पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve). इसे बेतला नेशनल पार्क (Betla National Park) के नाम से भी जाना जाता है. कभी इस पार्क में 50 से अधिक बाघ हुआ करते थे. अब यदा-कदा ही इस जंगल में बाघ दिखता है. बेतला नेशनल पार्क सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहा है. लेकिन, नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से इस इलाके में पहले सीमित संख्या में सैलानी आते थे. नक्सलवाद (Naxalism) कम हुआ. क्षेत्र का विकास हुआ, तो सैलानियों का आना भी बढ़ गया. क्रिसमस (Happy Christmas), न्यू ईयर (Happy New Year 2023) और सर्दियों की छुट्टी (Winter Vacation) से पहले बेतला टाइगर रिजर्व गुलजार होने लगा है. यह वीकेंड डेस्टिनेशन बनता जा रहा है.

वीकेंड डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो रहा बेतला

वर्षों तक लोग झारखंड के इस घने जंगल की सैर के लिए आते थे. अब यह वीकेंड डेस्टिनेशन (Weekend Destination) के रूप में विकसित हो गया है. बच्चों के लिए पार्क बनाये गये हैं, तो आसपास कई रेस्टोरेंट भी खुल गये हैं. यहां तक कि कई ठेले भी लगने लगे हैं, जहां लोग फास्ट फूड का आनंद लेते हैं. दूर-दराज के सैलानियों के साथ-साथ बेतला और आसपास के लोग भी यहां सप्ताह के अंत में छुट्टियां मनाने चले आ रहे हैं. खासकर शनिवार और रविवार को.

Also Read: Jharkhand: घने जंगल और जानवरों के बीच रात गुजार सकेंगे सैलानी, बेतला नेशनल पार्क पलामू में बना मड हाउस
बच्चों को लुभा रहा चिल्ड्रेन पार्क

पहले सिर्फ प्रकृति से लगाव रखने वाले या वन्य जीवों का दीदार करने के लिए ही लोग बेतला नेशनल पार्क आते थे. हाल के दिनों में यहां कई बदलाव आये हैं. शानदार चिल्ड्रेन पार्क बना है, जहां झूले व मनोरंजन के अन्य साधन उपलब्ध कराये गये हैं. चिल्ड्रेन पार्क खुलने के बाद बेतला में साप्ताहिक छुट्टी मनाने वालों की भीड़ बढ़ गयी है. स्कूली बच्चों को भी शैक्षणिक भ्रमण के लिए यहां लाया जा रहा है.

सुरक्षा के किये गये हैं पुख्ता इंतजाम

पार्क में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. यही वजह है कि लोग बिना किसी खौफ के यहां आ रहे हैं. पहले शाम होते ही यहां की सड़कें वीरान हो जातीं थीं. अब रात में भी गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है. बरवाडीह के बीडीओ राकेश सहाय ने बताया की शनिवार और रविवार को यहां सुरक्षा के विशेष खास इंतजाम किये जाते हैं. वे खुद थाना प्रभारी के साथ गश्त लगाते हैं. अन्य दिनों में यहां पुलिस चौकी में पदस्थापित जवान सुरक्षा में तैनात रहते हैं. बेतला के करीब सीआरपीएफ का कैंप खुलने के बाद से लोग खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करने लगे हैं.


मंत्री और विधायक भी आते हैं बेतला घूमने

राज्य के चार विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, अमर कुमार बाउरी, नवीन जायसवाल और अलोक चौरसिया बेतला भ्रमण के लिए आये थे. पूर्व पर्यटन मंत्री सह चंदनकियारी के भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा की बेतला पूरे झारखंड के अग्रणी पर्यटन स्थलों में एक है. उन्हें जब भी मौका मिलता है, यहां रात्रि विश्राम के लिए चले आते हैं. उन्हें यहां घूमना बहुत पसंद है. हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा की वे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आये थे. इसके बाद उन्होंने बेतला में ठहरने और घूमने का निर्णय लिया. उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि बेतला घूमने जरूर आएं.

Also Read: Betla National Park : शिकारियों सावधान ! बेतला नेशनल पार्क में अब 7 लेयर सिक्योरिटी से बच नहीं पाओगे
पर्यटकों को भा रहा बेतला नेशनल पार्क

रांची से बेतला घूमने आयी मास कॉम की छात्रा सौम्या रागिनी को बेतला खूब भाया. वह पूरे परिवार के साथ पहली बार बेतला आयी है. यहां आकर उसे बहुत अच्छा लग रहा है. रांची के कौशलेंद्र किशोर बताते हैं कि बेतला में साफ-सफाई पर काफी ध्यान दिया गया है, जो अच्छी बात है. उन्होंने पार्क व अन्य कार्यों की भी सराहना की.

रेस्टोरेंट और होटल खुले, लोगों को हुई सहूलियत

पहले पार्क के आस-पास नाश्ता-पानी के लिए सिर्फ एक कैंटीन थी. लोगों को काफी परेशानी होती थी. देर तक इंतजार करना पड़ता था. अब कई रेस्टोरेंट खुल गये हैं. बेतला नेशनल पार्क के आस-पास ठेले पर फास्ट फूड की दुकानें भी खुल गयीं हैं. फास्ट फूड संचालक विष्णु प्रजापति बताते हैं कि पिछले एक साल से शनिवार और रविवार को काफी लोग बेतला आ रहे हैं. इससे बेतला पार्क की रौनक बढ़ी है, तो विष्णु प्रजापति की आमदनी भी बढ़ी है.

Also Read: Jharkhand News: बेतला नेशनल पार्क पर्यटकों से एक बार फिर हुआ गुलजार, कारोबारियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

पलामू से सैकत चटर्जी की रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version