Jharkhand News: विदेशी पर्यटकों के आगमन से गुलजार हुआ बेतला नेशनल पार्क, कहा- आई लव इंडिया

बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. यहां देश-विदेश के लोग भ्रमण करने आ रहे हैं. आयरलैंड, बेल्जियम और संयुक्त राज्य अमेरिका से चार विदेशी पर्यटक बेतला पहुंचे हैं. इन चारों ने बेतला व आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर काफी खुश हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2023 12:22 PM
an image

बेतला, संतोष कुमार : झारखंड का बेतला नेशनल पार्क विदेशी पर्यटकों के आने से गुलजार है. पांच दिन पहले फ्रांस के पर्यटक थॉमस बेतला पहुंचकर यहां की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने के बाद लौट चुके हैं. अब आयरलैंड, बेल्जियम और संयुक्त राज्य अमेरिका से चार विदेशी पर्यटक बेतला पहुंचे हैं. इन चारों ने बेतला व आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. जंगल में हिरण, मोर, बायसन सहित अन्य रंग बिरंगी पक्षियों को देखकर उनके चेहरे पर खुशी की झलक साफ दिखाई दे रही है.

बेल्जियम के पर्यटक अनीता ने बताया कि पर्यटन के लिहाज से यह इलाका काफी महत्वपूर्ण है. यहां के हसीन वादियों में जंगली जानवरों को घूमते हुए देखना काफी रोमांचक है. पर्यटकों ने बताया कि वह भारत के कई महत्वपूर्ण हिस्सों को घूम चुकी है. अब तक वाराणसी के बाद आगरा, आसाम, सिक्किम, कर्नाटक गोवा के कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के बाद यहां पहुंची है. भारत में वह कई बार आ चुकी है. यहां के लोग काफी मिलनसार हैं. एक दूसरे को सहयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि आई लव इंडिया. भारत की संस्कृति अनूठी है. भारत के त्योहार भी निराले है. होली, दिवाली उन्हें काफी पसंद आता है. पर्यटकों ने बताया कि बेतला के अलावे लोध फॉल, सुग्गा बांध, मिरचइया फॉल सहित नेतरहाट तक का भ्रमण करेंगे.

कोरोना काल में थम गया था विदेशी पर्यटकों का आना

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बेतला में विदेशी पर्यटकों का आने का सिलसिला पूरी तरह से बंद हो गया था. विदेशी आगमन पर बैन होने के कारण बेतला भी विदेशी पर्यटकों से सुना सुना हो गया था. प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने वाले पर्यटकों में 100 से अधिक विदेशी पर्यटकों की भी तादाद होती है. विदेशी पर्यटकों के आने से बेतला सहित आसपास के पर्यटन स्थलों की गरिमा और बढ़ जाती है.

Also Read: PHOTOS: BAU में एग्रोटेक किसान मेला का भव्य शुभारंभ, लगाए गये हैं 143 स्टॉल, देखें तस्वीरें
विदेशी पर्यटको को दी जाती है विशेष सुरक्षा

बेतला में विदेशी पर्यटकों के आने के बाद उन्हें विशेष सुरक्षा दी जाती है. वन प्रबंधन व पुलिस प्रशासन के द्वारा उनकी पूरी निगरानी की जाती है. इतना ही नहीं स्थानीय लोग भी काफी सहयोग करते हैं. विदेशी भाषा नहीं समझने के बावजूद भी यहां के गाइड सहित अन्य लोग इशारों में भी बहुत कुछ समझ लेते हैं. उन्हें हर संभव सहयोग करते हैं और यहां के संस्कृति से भी रूबरू कराते हैं. बेतला वासियों के द्वारा अतिथि देवो भव के तर्ज पर सेवा भावना को देखकर विदेशी पर्यटक भी काफी प्रसन्न हो जाते हैं.

Exit mobile version