पलामू के बेतला नेशनल पार्क में हिरण का शिकार करने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार, चार भाग निकले

पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना के निर्देश पर टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान कल्याणपुर निवासी राजेश सिंह के घर के पीछे से एक आरोपी को हिरण को काटते हुए पकड़ा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2023 2:13 AM

बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र में हिरण का शिकार करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं चार भाग निकलने में सफल रहे. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में बरवाडीह थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के राजेश्वर सिंह, अखरा गांव निवासी अमित भुइयां और पलामू जिला के तरहसी थाना क्षेत्र के सिलदिलिया गांव निवासी निरंजन सिंह के नाम शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हिरण की खाल व सिर बरामद किया गया है.

वहीं इस घटना में शामिल कल्याणपुर निवासी राजेश सिंह, अवधेश सिंह, डिगेश्वर सिंह व डोरामी निवासी गुठल भुइयां फरार हो गये. रेंजर शंकर पासवान व वनपाल उमेश दुबे ने बताया कि सूचना मिली थी कुछ लोगों ने कल्याणपुर गांव में हिरण का शिकार किया है.

पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना के निर्देश पर टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान कल्याणपुर निवासी राजेश सिंह के घर के पीछे से एक आरोपी को हिरण को काटते हुए पकड़ा गया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गयी. छापामारी टीम में उमेश कुमार दुबे, संतोष कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार देव, मनिता कच्छप, संदीप कुमार व गुलशन सुरीन शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version