Loading election data...

पलामू में भारत बंद के दौरान लगे ”पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे, विरोध में बाजार बंद, Video Viral

पलामू के पाटन प्रखंड में भारत बंद के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां पर स्थानीय प्रशासन भी मौजूद था लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

By Sameer Oraon | August 22, 2024 1:24 PM

चंद्रशेखर सिंह, पलामू : पलामू में बुधवार को भारत बंद के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं. जिसके वीडियो वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद पाटन प्रखंड के किशुनपुर के व्यवसायियों ने गुरुवार को बाजार बंद कर दिया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवसायियों की जानकारी ली. उन्होंने व्यवसायियों से कहा कि आप लिखित आवेदन दें, पुलिस निश्चित तौर पर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-22-at-09.59.11-1.mp4

पलामू के किस गांव में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

पलामू के पाटन प्रखंड में बुधवार को भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला. लेकिन बंद के दौरान किशुनपुर गांव में कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के जमकर नारे लगाया. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ साफ देखना जा सकता है कि कुछ बंद समर्थक जय भीम के झंडे लिये बंद बंद करो जैसे नारे लगा रहे हैं. इसके तुरंत बाद पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगना शुरू हो जाता है. स्थानीय लोगों को कहना है कि वहां पर स्थानीय प्रशासन भी मौजूद था लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.

किसने दी पुलिस को सूचना

इसके बाद श्रीराम चौक के किशुनपुर में रहने वाले कुछ लोग पाटन प्रखंड गये और थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि वे आरोपियों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई करें. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि यह कैसा सामाजिक संगठन है जो कि इस प्रकार की निंदनीय घटना को अंजाम देता है.

क्या है मामला

उल्लेखनीय है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसटी-एससी के आरक्षण पर दिये गये फैसले के विरोध में भारत का बंद का अह्वान किया था. जिसका कई सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों ने समर्थन किया था. इस दौरान बंद समर्थकों ने विभिन्न जिलों में सड़कों पर उतर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान स्कूल, कॉलेज और बाजार सभी बंद थे. सड़कों पर इक्के दुक्के वाहन की चलते नजर आए. कई जिलों की सड़कें विरान पड़ी थी.

Also Read: ACB Trap: गढ़वा से महिला प्रिंसिपल 20 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट, पलामू एसीबी की टीम ने शिक्षक से घूस लेते ऐसे दबोचा

Next Article

Exit mobile version