झारखंड : पलामू पुलिस की बड़ी उपलब्धि, 10 पुड़िया हेरोइन के साथ युवक को किया गिरफ्तार

पलामू पुलिस इन दिनों अपना नेटवर्किंग काफी मजबूत कर ली हैं. जिससे लगातार उन्हें आपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिल रही है. हेरोइन के साथ युवक की गिरफ्तारी के मामले में भी पुलिस की नेटवर्किंग काम आयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2023 7:34 PM

पलामू, मेदिनीनगर, सैकत चटर्जी : पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 10 पुड़िया हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम राहुल कुमार है. घटना पलामू जिलें के मेदिनीनगर का है. गिरफ्तारी के बाद युवक से पूछताछ की जा रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि युवक द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 

पुलिस की नेटवर्किंग से मिली कामयाबी

पुलिस इन दिनों अपना नेटवर्किंग काफी मजबूत कर ली हैं. जिससे लगातार उन्हें आपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिल रही है. हेरोइन के साथ युवक की गिरफ्तारी के मामले में भी पुलिस की नेटवर्किंग काम आयी हैं. पुलिस को पहले से ही युवक की गतिविधियों की जानकारी मिल चुकि थी, जिसके आधार पर पुलिस ने हेरोइन के साथ युवक को पकड़ लिया. पुलिस इतना फुलप्रूफ प्लानिंग के साथ थी कि युवक जब भागने का प्रयास किया तो उसे एम्बुश जवानों ने रंगे हाथो पकड़ लिया.  रंगे हाथ गिरफ्तारी के बाद युवक ने पुलिस के पास कई राजों का खुलासा किया.

टीओपी प्रभारी रेवा शंकर राणा की तत्परता से पकड़ाया अपराधी  

टीओपी वन के प्रभारी रेवा शंकर राणा को रात्रि गश्ती के दौरान यह सुचना मिली की एक युवक गढ़वा से नशीला पदार्थ लेकर मेदिनीनगर की ओर आ रहा है. पुलिस को यह भी सूचना मिली की युवक नशीले पदार्थ के साथ मेदिनीनगर सदर एसडीओ कार्यालय के सामने आने वाला है. यह सूचना पाते ही टीओपी प्रभारी ने अपने वरीय अधिकारियों की इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में प्लानिंग की,और अपराधी को पकड़ लिया गया. अपराधी पुलिस को देखकर भगा जरूर पर उसे कामयाबी नहीं मिली. 

आपको बता दें कि अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस कई सड़को पर एम्बुश लगाकर बैठी थी. इसी क्रम में जब एक बाइक काफी तेज गति से छहमुहान से रेड़मा के तरफ आते दिखा तो पुलिस उसे रोकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही अपराधी बाइक मोड़कर कचहरी के तरफ भगा पर एसडीओ कार्यालय के पास पहले से ही पुलिस के जवान घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही बाइक मोड़ पर धीमा हुआ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. तबतक कचहरी चौक पर तैनात जवान भी पहुंच गए और अपराधी को पूर्ण रूप से जब्त कर लिया गया. 

तलाशी में मिला 10 पुड़िया हेरोइन और मोबाइल , जब्त किया गया बाइक

तलाशी के क्रम में पुलिस को 10 पुड़िया हेरोइन मिला. साथ ही एक वीवो का मोबाइल फ़ोन भी मिला, जिसमे जिओ का सिम लगा हुआ था, जिसका नंबर 7061782539 था. अपराधी जिस बाइक का इस्तेमाल कर रहा था उसका नंबर JH 03Z 8854 है. हलांकि बाइक को भी जब्त कर लिया गया. आपको बता दें कि10 पुड़िया हेरोइन में कुल 09.41 ग्राम हेरोइन मिला है. पुलिस ने बताया है कि राहुल कुमार मेदिनीनगर के जेलहाता का निवासी है.

Also Read: झारखंड : चार दिनों से लापता बच्चे का शव पड़ोसी के सेप्टिक टंकी से बरामद, हत्या की आशंका

Next Article

Exit mobile version