Loading election data...

लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को झारखंड में झटका, राधाकृष्ण किशोर का राजद से इस्तीफा, कह दी ये बड़ी बात

लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को झारखंड में तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के बड़े नेता राधाकृष्ण किशोर ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला.

By Mithilesh Jha | April 17, 2024 1:52 PM
an image

झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पार्टी के कद्दावर नेता राधाकृष्ण किशोर ने राजद से इस्तीफा दे दिया है. किशोर ने अपना इस्तीफा राजद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव को भेज दिया है.

राजद के कार्यकर्ता खुद को ठगा महसूस कर रहे : राधाकृष्ण किशोर

अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा है कि गठबंधन के तहत मात्र पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से प्रदेश राजद के कार्यकर्ता खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर चतरा से गिरिनाथ सिंह को लोकसभा का टिकट दिया जाता, तो सवर्णों में उसका अच्छा संदेश जाता. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि राजद ने कार्यकर्ताओं की भवनाओं का कद्र नहीं किया. समाज को बांटने वाली इस संस्कृति से मैं आहत हूं और इसलिए राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

तेजस्वी यादव के नारे से प्रभावित थे झारखंड के लोग

राजद नेता राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि राजद के समाजिक न्याय और सभी वर्गों के उत्थान के सिद्धांतों से प्रभावित होकर वर्ष 2020 में मैंने पार्टी की सदस्यता ली थी. तेजस्वी यादव का नारा ‘राष्ट्रीय जनता दल समाज के सभी वर्गों (A to Z) की पार्टी होगी’ से झारखंड के लोग प्रभावित थे. वर्ष 1995 में झारखंड क्षेत्र की 13 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने तथा 15 सीटों पर दूसरे स्थान पर रहे राजद वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में मात्र एक सीट ही जीत पाई.

लोकसभा में सिर्फ एक सीट मिलने से निराश-हताश हैं राजद समर्थक

लोकसभा चुनाव में पार्टी की ऐसी स्थिति से कार्यकर्ताओं मे निराशा-हताशा की भावना है. प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं का मानना था कि दो-चार विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने से पार्टी पूरे झारखंड में खुद का विस्तार नहीं करसकती. इसलिए वे चाहते थे कि लोकसभा चुनाव 2024 में कम से कम 4 सीटों (चतरा, पलामू, कोडरमा तथा गोड्डा) पर और झारखंड विधानसभा चुनाव में कम से कम 25 सीटों पर राजद को चुनाव लड़ना चाहिए.

झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद को 2-4 सीटें ही मिलेंगीं

उन्होंने कहा कि लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि गठबंधन के नाम पर पार्टी को लोकसभा चुनाव में केवल एक सीट ही मिल पाया. स्पष्ट है कि गठबंधन के तहत आगामी विधानसभा चुनाव में राजद को 2-4 सीट से अधिक नहीं मिलने वाला.

गौतम सागर राणा के बयान ने बताया A to Z की पार्टी नहीं राजद

राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि राजद समाज के सभी वर्गों (A to Z) की पार्टी है, लेकिन दूसरी ओर पलामू लोकसभा में चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता गौतम सागर राणा ने एक चैनल पर बयान दिया कि मोदी चुनाव जीतते हैं, तो देश बाह्मणवाद की ओर मुड़ जायेगा. किशोर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान राजद के वरिष्ठ नेता राणा के इस बयान से स्पष्ट हो गया कि राजद A to Z की पार्टी नहीं है.

Also Read : छतरपुर के 5 बार विधायक रह चुके राधाकृष्ण किशोर की पांचवीं पार्टी राजद

Also Read : राधाकृष्ण किशोर ने आत्मसमर्पण किया, जमानत मिली

Exit mobile version