Loading election data...

बिजली बिल ब्याज माफी योजना: 72 दिनों में 1682 बिजली उपभोक्ताओं के 1.33 करोड़ रुपये माफ, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

बिजली बिल ब्याज माफी योजना की शुरुआत से 72 दिनों में 1682 बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिल चुका है. इन बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल 4 करोड़ 13 लाख था, जिसमें 1 करोड़ 33 लाख रुपये माफ कर दिये गये, जबकि विभाग को इन उपभोक्ताओं से बिजली बिल के रूप में 2 करोड़ 69 लाख रुपये मिले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2023 8:25 PM

पलामू, सैकत चटर्जी. सरकार द्वारा चलाई जा रही बिजली बिल माफी योजना 2023 (एकमुश्त समाधान योजना 2023) से पलामू के बिजली उपभोक्ताओं को काफी फायदा हो रहा है. बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से 1 अप्रैल से 30 जून तक बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2023 के तहत एकमुश्त समाधान योजना 2023 संचालित की जा रही है. पलामू में लोग इस योजना का खूब फायदा उठा रहे हैं.

72 दिनों में 1682 उपभोक्ताओं को मिला लाभ

इस योजना की शुरुआत से 72 दिनों में 1682 बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिल चुका है. इन बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल 4 करोड़ 13 लाख था, जिसमें 1 करोड़ 33 लाख रुपये माफ कर दिये गये, जबकि विभाग को इन उपभोक्ताओं से बिजली बिल के रूप में 2 करोड़ 69 लाख प्राप्त हुआ.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था इतना आपत्तिजनक कि ग्रामीणों को बताने में आती थी शर्म

30 जून तक ले सकते हैं योजना का लाभ

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, डालनगंज के विद्युत कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी ने बताया कि बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2023 (एकमुश्त समाधान योजना) 30 जून 2023 तक चलेगी. इस योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए पलामू जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन आयोजित कैंप में बिजली उपभोक्ता पहुंचकर बिजली बिल ब्याज माफी योजना का लाभ ले रहे हैं. बिजली उपभोक्ता जाने-अनजाने या आर्थिक तंगी के कारण बिजली बिल जमा नहीं कर सके हैं, वैसे उपभोक्ताओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. उपभोक्ता अपने बिजली बिल का ब्याज माफ करवाकर फायदा ले सकते हैं. इसके लिए स्थान चिन्हित कर कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है.

Also Read: झारखंड: 18 साल से स्कूल से गायब रहनेवाले टीचर विनोद प्रजापति सेवामुक्त, पलामू डीसी ने दिया आदेश

जानिए क्या है बिजली बिल ब्याज माफी योजना (एकमुश्त समाधान योजना 2023)

1. इस योजना के तहत 31 दिसंबर 2022 तक के बकाये बिजली बिल का एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज माफ.

2. बिजली बिल ब्याज माफी का भुगतान 5 आसान किश्तों में करने की सुविधा दी जा रही है.

3. घरेलू (शहरी एवं ग्रामीण) श्रेणी एवं कृषि व सिंचाई, निजी श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी योजना से आच्छादित किया जाएगा.

4. यह बिजली बिल माफी योजना 01 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक लागू है.

5. बकायेदार विच्छेदित (LD) लीगल नोटिस एवं सर्टिफिकेट केस घरेलू उपभोक्ता (शहरी एवं ग्रामीण) को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version