14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के नीचे घुसी बाइक, युवक की मौत

एनएच-98 पर ओवरटेक के क्रम में हादसा

छतरपुर. छतरपुर-मेदिनीनगर मार्ग (एनएच 98) पर बैराही मोड़ स्थित सिंह लाइन होटल के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया. मृतक रतन महतो (25 वर्ष), बारालोटा, मेदिनीनगर का रहने वाला था. जबकि घायल रंजीत भुइयां बैरिया चौक, मेदिनीनगर का रहने वाला है. घटना गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे की बतायी जाती है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. वहीं रंजीत भुइयां का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार मेदिनीनगर की ओर से आ रहे थे. एक वाहन को ओवरटेक करने के क्रम में सामने से आ रहे ट्रक (एनएल01एए-7827) की चपेट में आ गये. बाइक (जेएच01भी-7919) ट्रक के नीचे घुस गयी. जिससे घटनास्थल पर ही रतन महतो की मौत हो गयी. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है. दोनों वाहन को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है. मृतक व घायल युवक बिजली की वायरिंग का काम करते थे. दोनों हरिहरगंज में वायरिंग का काम करने जा रहे थे. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें