9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने बगनी झरिया मोड़ के समीप 30 वर्षीय जाकिर अंसारी की मौत के मामले में हाइवा चालक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है.

मेदिनीनगर. जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने बगनी झरिया मोड़ के समीप 30 वर्षीय जाकिर अंसारी की मौत के मामले में हाइवा चालक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चालक बुधन राम चैनपुर थाना क्षेत्र के लोहरसीमी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक को लमती गांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रामगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हाइवा को चिन्हित किया गया ,जिसके आधार पर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हाइवा को जब्त कर रामगढ़ थाना परिसर में लगा दिया गया है. मालूम हो कि शनिवार सुबह में करीब आठ बजे मजदूर जाकिर अंसारी मेदिनीनगर जा रहा था. इसी क्रम सुबह करीब 9:30 बजे अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने व गाड़ी की पहचान करते हुए चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की थी. घटना के विरोध में करीब डेढ़ घंटा रोड जाम कर दिया था. रामगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह ने लोगों को समझाते बुझाते हुए सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजा एवं वाहन की पहचान कर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए जाम हटवाया़

मारपीट मामले में दर्जन भर लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के रबदी गांव के जितेंद्र यादव (पिता सुरेश यादव) ने मारपीट करने के मामले में एक दर्जन लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वह धान की दंवाही करने जा रहे थे, तभी गांव के ही विनोद यादव, वशिष्ठ यादव, जसवंत यादव, सिबोध यादव, बबन यादव, उपेन्द्र यादव, सरोज यादव, उदित यादव, अजय यादव, अरविंद यादव, मुन्ना यादव, उदय यादव ने गाली -गलौज करते हुए उसपर जानलेवा हमला किया. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है.

फा

इनेंस कंपनी के ऑफिसर के बैग से 91 हजार की चोरी

हरिहरगंज. फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड की स्थानीय शाखा हरिहरगंज में कार्यरत फील्ड ऑफिसर नीतीश पासवान के बैग में रखा 91 हजार 340 रुपया को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में फील्ड ऑफिसर ने हरिहरगंज थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसके अनुसार गत छह दिसंबर को फील्ड ऑफिसर नीतीश पासवान फाइनेंस ऑफिस से 91 हजार 340 रुपया बैग में रखकर भारतीय स्टेट बैंक हरिहरगंज के स्थानीय शाखा में जमा करने गये थे, लेकिन बैंक में जाकर देखा तो बैग का चयन खुला हुआ था. उसमें रखा नगद गायब था. उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की. लेकिन पता नहीं चल सका. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

प्रतिनिधि : पाटन:

नावाजयपुर थाना क्षेत्र के हरैयाकला में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में मुखलाल मिस्त्री व सुबोध कांत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये. मुखलाल विश्वकर्मा एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है. मुखलाल विश्वकर्मा ने नावाजयपुर थाना में गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.कहा गया है मुखलाल की भतीजी रांची में रहती है. जिसके कहने पर धान बंटवाने गया था. इसी बीच सुबोध कांत शर्मा उसे गाली गलौज करने लगा और उसके साथ मारपीट करने लगा. इस संबंध में थाना में दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कार पर सवार युवक को लक्ष्य कर की फायरिंग, बाल बाल बचे

नौडीहा बाजार. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के अमरजीत चंद्रवंशी के भतीजा वेदप्रकाश कुमार उर्फ सोनू चंद्रवंशी को लक्ष्य करके फायरिंग की गयी. अपराधियों के द्वारा फायरिंग की इस घटना में वह बाल बाल बच गया. भुक्तभोगी सोनू चंद्रवशी ने बताया कि शनिवार की रात करीब आठ बजे नौडीहा बाजार से अपनी कार से दोस्त नासो गांव के महेश कुमार के साथ घर लक्ष्मीपुर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में देवनदह नदी पुल के पास बगैर नंबर प्लेट के स्कॉर्पियो पर सवार अज्ञात अपराधियों ने मुझे देखते ही अपने वाहन का हेड लाइट जलाकर मुझे रोक दिया. साथ ही अपराधियों ने मुझे लक्ष्य कर जान से मारने की नियत से पिस्तौल से फायरिंग की. हालांकि मैं बच गया और गोली मेरी कार में लगी. इस बीच किसी तरह से चकमा देकर मैं गाड़ी छोड़ वहीं से भाग गया. इसकी सूचना घर पर अपने परिजनों को दी. परिजनों ने नौडीहा बाजार थाना को सूचना दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस घटना की जांच में पुलिस जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें