दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

थाना क्षेत्र के ममरखा गांव के समीप एनएच 139 फोरलेन पर बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:58 PM

फोटो : मृत युवक ओम कुमार का फाइल फोटो व घर पर जमा ग्रामीणों की भीड़

प्रतिनिधि, हरिहरगंजथाना क्षेत्र के ममरखा गांव के समीप एनएच 139 फोरलेन पर बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर सवार तीन युवक कौवाखोह से कटैया घर की ओर लौट रहे थे, तभी बाइक तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर फोरलेन के इंडिकेटर पोल से टकरा गयी. इस घटना में 25 वर्षीय ओम कुमार की मौत हो गयी, जबकि रंजीत कुमार व अयोध्या राम गंभीर रूप घायल हो गये. उक्त तीनों घायल कटैया गांव के रहनेवाले हैं. स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद ओम कुमार व रंजीत कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि ओम कुमार को सिर व चेहरा में गंभीर जख्म था. जबकि रंजीत कुमार का दाहिना पैर टूट गया है. बाइक पर सवार तीसरा युवक अयोध्या राम को सिर फटा है. जिसका गांव में ही इलाज चल रहा है. उधर गंभीर हालत में ओम कुमार को बनारस बीएचयू ट्रामा सेंटर में जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. जबकि रंजीत कुमार का औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक का शव घर पर पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. शव पहुंचने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. परिजनों के अनुसार मृत युवक का अगले सप्ताह शादी होनी थी.

नाली विवाद में मारपीट, दो घायल

मोहम्मदगंज . थाना क्षेत्र के बिचलाडीह गांव में नाली को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. मामला मारपीट तक पहुंच गया. दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गये. एक पक्ष के श्रीराम पासवान एव दूसरे पक्ष के बड़कू चंद्रवंशी घायल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इधर गंभीर रूप से घायल श्रीराम पासवान का इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version