पूर्व मंत्री पूरनचंद की जयंती मनी
शुक्रवार को समाजवादी नेता पूर्व मंत्री पूरनचंद की जयंती मनायी गयी.
पूरनचंद के विकास कार्य आज भी प्रेरणास्रोत फोटो 15 डालपीएच- 4 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शुक्रवार को समाजवादी नेता पूर्व मंत्री पूरनचंद की जयंती मनायी गयी. पूरनचंद विचार मंच ने शहर के बाजार स्थित पंचमुहान के पास कार्यक्रम का आयोजन किया. मंच के सदस्यों के अलावा समाजवादी विचारधारा के लोगों ने पूर्व मंत्री पूरनचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता रंजन कुमार चंद्रवंशी ने की. संचालन सचिव सीटु गुप्ता ने किया. समाजवादी नेता ज्ञानचंद पांडेय ने पूर्व मंत्री पूरनचंद के महान व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. उन्होंने कहा कि वे सादगी पंसद थे. लेकिन उनका विचार उच्च था. उनका यह मानना था कि समाजवाद के रास्ते ही गरीबों का उत्थान होगा. वे जीवन पर्यन्त समाज के दबे कुचले, शोषित, पीड़ित लोगों के उत्थान के लिए संघर्ष किये. अपने कार्यकाल में उन्होंने जो विकास का कार्य किया है वह आज भी प्रेरणा का स्रोत है. उनके व्यक्तित्व एवं आदर्श जीवन से राजनेताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे जातपात से उपर उठकर समाजहित में काम किया है. पलामू के विकास के लिए वे हमेशा मुखर रहे. उनके निधन के बाद ऐसा कोई जनप्रतिनिधि नहीं हुआ, जो उनकी कमी की भरपायी कर सके. अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष बलराम तिवारी ने कहा कि पूरनचंद आज के नेताओं से काफी अलग थे. चमक धमक से दूर रहकर समाज के लिए हमेशा चिंतन करते थे. उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं. कार्यक्रम में पूर्व मेयर अरुणा शंकर, परशुराम ओझा, ओमकार प्रकाश, विनोद सोनी, शशिभूषण गुप्ता, आदित्य पाठक, रामनाथ चंद्रवंशी, महेश,धीरेंद्र कुमार, दिलीप गुप्ता, संतोष प्रसाद,विश्वनाथ राम, संजर नवाज, गणेश प्रसाद, बीरबल राम, प्रेम भसीन, रमेश सिन्हा, सिद्धनाथ प्रसाद गुप्ता सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है