9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bishrampur Vidhan Sabha Result 2024: राजद के नरेश प्रसाद सिंह ने बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी को दी मात

Bishrampur Chunav Result 2024 : विश्रामपुर विधानसभा से 3 बार जीत चुके झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का क्या हुआ? जीते या चूके. पढ़ें.

Bishrampur Vidhan Sabha Result 2024: झारखंड विश्रामपुर विधानसभा सीट से राजद के नरेश प्रसाद सिंह ने रामचंद्र चंद्रवंशी को पराजित कर दिया. इस चुनाव में नरेश प्रसाद ने रामचंद्र चंद्रवंशी को 14587 मतों से पराजित किया. नरेश प्रसाद सिंह को कुल 74338 वोट मिले, जबकि रामचंद्र चंद्रवंशी को 59751 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. इस सीट से तीसरे स्थान पर बसपा के राजेश मेहता रहे. उन्हें कुल 24272 वोट मिले.

इंडिया के 2 उम्मीदवार लड़ गए विश्रामपुर में

झारखंड में इस बार विधानसभा का चुनाव 2 गठबंधनों (NDA vs INDIA) के बीच लड़ा गया. हालांकि, पलामू प्रमंडल की -77 बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर दो गठबंधन की लड़ाई को INDIA के एक घटक दल के एक प्रत्याशी ने त्रिकोणीय बना दिया.

विश्रामपुर विधानसभा सीट पर 63.06 फीसदी हुआ मतदान

विश्रामपुर विधानसभा सीट पर इस बार कुल 3,59,702 मतदाता थे. इनमें 1,87,022 पुरुष मतदाता और 1,72,680 महिला मतदाता थीं. कोई थर्ड जेंडर वोटर इस क्षेत्र में नहीं था. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को यहां वोटिंग हुई. 63.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान करने वालों की कुल संख्या 2,26,845 थी. 1,09,151 पुरुष और 117694 महिलाओं ने मतदान किया.

2014 से लगातार भाजपा के टिकट पर जीत रहे हैं रामचंद्र चंद्रवंशी

वर्ष 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में विश्रामपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वर्तमान विधायक और झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी एक बार फिर चुनाव के मैदान में थे. उनके खिलाफ झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने कांग्रेस के सुधीर कुमार को INDIA का संयुक्त उम्मीदवार बनाया. महागठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल के दूसरे उम्मीदवार भी मैदान में उतर गए और इस सीट पर कांग्रेस और राजद के बीच दोस्ताना संघर्ष हो गया.

विश्रामपुर विधानसभा सीट पर इन पार्टियों ने उतारे थे अपने प्रत्याशी

इस विधानसभा सीट पर जिन दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे थे, उनमें राष्ट्रीय जनता दल, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), हिंदुस्तानी अवाम मंच (यूनाइटेड), आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और जागरूक जनता पार्टी शामिल हैं. विश्रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे 17 उम्मीदवारों में 8 निर्दलीय थे.

3 बार विश्रामपुर के विधायक चुने गए रामचंद्र चंद्रवंशी

विश्रामपुर विधानसभा सीट पर इसके पहले 3 बार रामचंद्र चंद्रवंशी जीत चुके हैं. वर्ष 2005 में उन्होंने यह सीट राजद के टिकट पर जीती थी. बाद में 2014 में वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते. फिर 2019 में भी उन्होंने यह सीट भाजपा की झोली में डाल दी. वर्ष 2024 के चुनाव में उनको भाजपा ने फिर से अपना उम्मीदवार बनाया था.

विश्रामपुर विधानसभा सीट पर ये 17 लोग लड़ रहे थे चुनाव

क्रम सं.उम्मीदवारों के नामपार्टी का नाम
1.नरेश प्रसाद सिंहराष्ट्रीय जनता दल
2.राजेश मेहताबहुजन समाज पार्टी
3.रामचंद्र चंद्रवंशीभारतीय जनता पार्टी
4.सुधीर कुमारकांग्रेस
5.अंजु सिंहसमाजवादी पार्टी
6.मनोज कुमार रविपीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
7.विनीत कुमारहिंदुस्तानी अवाम मंच (यूनाइटेड)
8.सिराजुद्दीन खानआजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
9.सुदीप्त कुमार शर्माजागरूक जनता पार्टी
10.अनिल मिस्त्रीनिर्दलीय
11.जागृतिनिर्दलीय
12.पुष्प रंजननिर्दलीय
13.ब्रह्मदेव प्रसादनिर्दलीय
14.मसरूर अहमद खाननिर्दलीय
15.महावीर सिंह चंद्रवंशीनिर्दलीय
16.राजीव रंजन पांडेयनिर्दलीय
17.लक्ष्मण सिंहनिर्दलीय
स्रोत : चुनाव आयोग (Election Commission of India)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें