20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bishrampur Vidhan Sabha: रामचंद्र चंद्रवंशी का गढ़ है बिश्रामपुर, कभी नहीं जीता जेएमएम

Bishrampur Vidhan Sabha: पलामू जिले की बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर रामचंद्र चंद्रवंशी का गढ़ माना जाता है. 4 चुनावों में उन्होंने 3 बार जीत दर्ज की है.

Bishrampur Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: झारखंड का बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र पलामू जिले में आता है. इस क्षेत्र में कुल 3 लाख 86 हजार 622 मदतादा हैं. इनमें 1 लाख 66 हजार 473 पुरुष और 1 लाख 42 हजार 149 महिला मतदाता हैं.

सबसे अधिक चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार हैं रामचंद्र

पिछले 4 विधानसभा चुनावों में 2 बार बीजेपी एक बार कांग्रेस और एक बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) चुनाव जीत चुका है. रामचंद्र चंद्रवंशी इस विधानसभा सीट पर सबसे अधिक बार जीत दर्ज करने वाले नेता हैं. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं.

2019 में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा पहुंचे रामचंद्र चंद्रवंशी

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रामचंद्र चंद्रवंशी विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. उन्हें सबसे अधिक 40,635 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रत्याशी राजेश महेता रहे थे. उनको कुल 32,122 वोट मिले. तीसरे नंबर नरेश प्रशाद सिंह थे. वह निर्दलीय मैदान में उतरे थे. उनको कुल 27,820 वोट मिले.

Bishrampur Vidhan Sabha Ramchandra Chandravanshi Jharkhand Assembly Election
2014 से बीजेपी के टिकट पर बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर चुनाव जीत रहे हैं रामचंद्र चंद्रवंशी.

2014 में बीजेपी के टिकट पर रामचंद्र चंद्रवंशी ने लहराया परचम

2014 के चुनाव में बीजेपी के रामचन्द्र चन्द्रवंशी सबसे अधिक वोट पाने वाले पहले नंबर के उम्मीदवार थे. इस चुनाव में उनको कुल 37,861 वोट मिले थे. इसके साथ ही अंजू सिंह 24,044 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे. अंजू इस चुनाव में स्वतंत्र रूप से मैदान में उतरे थे. साथ ही, अजय कुमार दुबे का नाम तिसरे नंबर पर था. वह कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे थे. और उनको कुल 22,345 वोट मिले थे.

2009 में बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने मारी बाजी

वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कुल 27 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 25 पुरुष और 2 महिला थीं. इस चुनाव में सबसे अधिक 25,609 वोट कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को मिला था. दूसरे नंबर पर रामचंद्र चंद्रवंशी रहे. उनको कुल 17,257 वोट मिले. चंद्रवंशी इस साल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव के मैदान में उतरे थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) इस विधानसभा सीट पर सबसे अधिक वोट पाने वाली तीसरे नंबर की पार्टी बनी थी. उसके उम्मीदवार युगल पाल को 16,102 वोट मिले थे.

Bishrampur Vidhan Sabha Ramchandra Chandravanshi Jharkhand Assembly Election 1
Bishrampur vidhan sabha: रामचंद्र चंद्रवंशी का गढ़ है बिश्रामपुर, कभी नहीं जीता जेएमएम 3

2005 में आरजेडी ने सबको हराकर बिश्रामपुर पर किया कब्जा

2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर कुल 16 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. इनमें एक भी महिला उम्मीदवार नहीं थी. राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रामचंद्र चंद्रवंशी ने सबसे अधिक 40,658 वोट हासिल किया और विधायक बने. हालांकि, दूसरे स्थान पर कांग्रेस के अजय कुमार दूबे रहे थे. उनको इस चुनाव में कुल 22,046 वोट मिले थे. बीजेपी तीसरे नंबर पर रही थी. भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रहे कृष्ण कुमार मिश्रा को मात्र 15,313 वोट मिल पाए थे.

झारखंड विधानसभा की आरक्षित सीटें

झारखंड विधासनभा की ये सीटें आरक्षित हैं. बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी), लिट्टीपाड़ा (एसटी), महेशपुर (एसटी), शिकारीपाड़ा (एसटी), दुमका (एसटी), जामा (एसटी), देवघर (एससी), घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), सरायकेला (एसटी), खरसावां (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), सिमरिया (एससी), चतरा (एससी), जमुआ (एससी), चंदनकियारी (एससी), तमाड़ (एसटी), खिजरी (एसटी), कांके (एससी), मांडर (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), सिसई (एसटी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी), लोहरदगा (एसटी), छतरपुर (एससी), मनिका (एसटी) और लातेहार (एससी).

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 का परिणाम

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम जब जारी किए गए, तो सबसे ज्यादा 30 सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में आईं. सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा. बीजेपी सिर्फ 25 सीटें ही जीत पाई. झामुमो और राजद के साथ गठबंधन में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया. उसके खाते में 16 सीटें आईं. झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) ने 3, आजसू पार्टी ने 2 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 1 सीट पर जीत दर्ज की. सरयू राय समेत 2 निर्दलीय उम्मीदवार भी इस बार विधानसभा पहुंचे.

झारखंड विधानसभा चुनाव कब है

झारखंड विधानसभा चुनाव इसी साल होंगे. 5 जनवरी 2025 तक विधानसभा का कार्यकाल है. इसलिए इसके पहले झारखंड में इलेक्शन हो जाएगा. अक्टूबर में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है, ऐसा संकेत झारखंड के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रवि कुमार दे चुके हैं. नवंबर और दिसंबर में झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 हो जाने की उम्मीद है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में किसको कितनी सीटें मिलीं

झामुमो – 30
भाजपा – 25
कांग्रेस – 16
जेवीएम – 03
आजसू – 02
निर्दलीय – 02
एनसीपी – 01

Also Read

झामुमो का अभेद्य किला है बरहेट, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं यहां से विधायक

लिट्टीपाड़ा में 44 साल से अपराजेय झामुमो, शुद्ध पेयजल को आज भी तरस रहे लोग

गुमला विधानसभा सीट पर भाजपा को पछाड़ झामुमो ने किया था कब्जा, 24 साल से जिंदा है बाइपास का मुद्दा

सिमडेगा विधानसभा सीट पर कांग्रेस-भाजपा के लिए फैक्टर रही है झारखंड पार्टी, ये हैं बड़े चुनावी मुद्दे

EXCLUSIVE: सत्ता संभालने के सवाल पर बोलीं कल्पना सोरेन- निर्णय आलाकमान को लेना है, जो जवाबदेही मिली, निभा रही हूं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें