मेदिनीनगर.
भाजपा ने संविधान निर्माता डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती समरसता दिवस के रूप में मनाया. आंबेडकर पार्क में हुए कार्यक्रम में सांसद वीडी राम सहित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर सांसद ने कहा कि बाबा साहेब की लोकप्रियता भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. उन्होंने समाज के दबे-कुचले लोगों को हक दिलाने के लिए संघर्ष किया. संविधान का निर्माण कर समाज में समरसता लायी. वंचित लोगों को उनका हक-अधिकार हासिल करने का मार्ग प्रशस्त किया. जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि बाबा साहेब की जयंती पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. मौके पर प्रेम सिंह, परशुराम ओझा, नरेंद्र पांडेय, विभाकर नारायण पांडेय, उदय शुक्ला, प्रफुल्ल सिंह, दुर्गा जौहरी, जितेंद्र तिवारी, ज्योति पांडेय, सुरेंद्र विश्वकर्मा, रीना किशोर, छोटू सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.