विश्रामपुर. भाजपा का विस स्तरीय कार्यकर्ता अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन मंगलवार को रामचंद्र चंद्रवंशी विवि परिसर में किया गया. सभा में लोकसभा चुनाव में बेहतर करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जिताने का संकल्प भी लिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी डॉ नीरा यादव ने कहा कि भाजपा में ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की लंबी फौज है. इन्ही संघर्षशील कार्यकर्ताओं के दम पर केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनी है. कार्यकर्ताओं की बदौलत राज्य में भी प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. संतरी से लेकर मंत्री तक राज्य को लूट रहे हैं. सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के कार्यकर्ता परिवारवादी पार्टियों के लिए कार्य करते हैं और उनका लक्ष्य मात्र सत्ता हासिल करना होता है. जबकि भाजपा के कार्यकर्ता राष्ट्रवादी पार्टी के सिपाही हैं. जो सत्ता के बजाय राष्ट्रहित के लिए संघर्ष करते हैं. उन्होंने लोस चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत की जमकर तारीफ की. कहा कि अब बारी झारखंड में डबल इंजन सरकार बनाने की है. ताकि देश के साथ प्रदेश का भी संपूर्ण विकास हो सके. विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि किसी भी संगठन की रीढ़ कार्यकर्ता ही होता है. उनके ही त्याग-तपस्या के बदौलत नेता विधायक और सांसद बनते हैं. डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा में सभी कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान मिलता है. अध्यक्षता पलामू जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने की. संचालन जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने किया. मौके पर गढ़वा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद मेहता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रूपा सिंह, संध्या सिंह, सुनील पासवान, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय, डॉ वीपी शुक्ला, अमरेश तिवारी, बबन राम, श्रीकांत पांडेय, संजय यादव, उमाशंकर यादव, पवन गुप्ता, सुशील ठाकुर, प्रेमसागर सिंह, महादेव यादव, शिवबंश मिश्रा, विकास चौबे, मनीष कुमार, संजय ठाकुर, सत्यनारायण सोनी, सुनील कुमार चौधरी, दामोदर यादव, उदय यादव, संतोष राम, उपेंद्र तिवारी, सोमेश सिंह, ईश्वरी पांडेय, अनुज चौधरी सहित काफी काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है