बांटो और राज करो की नीति पर चल रही है भाजपा

संविधान रक्षक अभियान के तहत मंगलवार को नावाबाजार प्रखंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 8:11 PM

फोटो 3 डालपीएच – 26 प्रतिनिधि: नावाबाजार संविधान रक्षक अभियान के तहत मंगलवार को नावाबाजार प्रखंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पलामू जिला कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित नुक्कड़ सभा में जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी की राजनीति सबका साथ सबका विकास के साथ शुरू हुआ था, लेकिन यह आज बटोगे तो कटोगे तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि यही इनकी राजनीति है. लोगों को बांटो और राज करो, संविधान को बदलो और राज करो. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में सबको समान अवसर और समानता की अधिक अधिकार दिया गया है, जिसका नतीजा है कि आज बड़े-बड़े पदों पर सभी जाति के लोग विराजमान हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मीर खुर्शीद आलम ने की. मौके पर जिला उपाध्यक्ष संतोष चौबे, शमीम अहमद राइन, अशोक सिंह, सच्चिदानंद मिश्रा, देवांग शुक्ला, मणिकांत सिंह उमेश यादव, प्रमोद दुबे, अजय साहू, सच्चिदानंद शुक्ला, रिंकू सिंह, विपिन यादव, छोटू सिंह, एरीज आलम, मीर आबरुद्दीन, शेख मुश्ताक अहमद, अफजल हुसैन, ग्रीस प्रजापति, मिस्टर अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version