फोटो 24 डालपीएच-6 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को समाप्त कर तानाशाही शासन को बढ़ावा देना चाहती है.देश में लोकतंत्र और संविधान बचेगा तभी आमजनता का हक अधिकार और इज्जत सुरक्षित रहेगी. ऐसी स्थिति में आम जनता को चाहिए कि अपने हक अधिकार के साथ-साथ लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए संगठित होकर भाजपा के खिलाफ मतदान करें. पूर्व मंत्री श्री सिद्दिकी बुधवार को शहर के हाउसिंग कालोनी मैदान में आयोजित सभा में बोल रहे थे. वे पलामू लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी राजद नेत्री ममता भुइयां के नामांकन में भाग लेने पहुंचे थे.पूर्व मंत्री श्री सिद्दिकी ने कहा कि भाजपा देश में नफरत, घृणा, द्वेष फैलाकर सता पर काबिज रहना चाहती है.आम जनता को जागरूक होने की जरूरत है. अपने वोट की ताकत को समझें और देश को जाति, धर्म के रूप में बांटने का षडयंत्र करने वाली भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दें. संविधान में आम जनता को वोट देकर प्रतिनिधि चुनने का अधिकार दिया है. अपने इस अधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को बचाने के लिए पलामू लोस सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता भुइयां को भारी बहुमत से जितायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है