मेदिनीनगर. शहर के सुदना स्थित शिव शक्ति धाम परिसर में भाजपा का सदस्यता अभियान कार्यक्रम हुआ. इसकी अध्यक्षता भाजपा ग्रामीण मंडल मेदिनीनगर के अजय सिंह ने की. कार्यक्रम का संचालन लोकेश सिंह उर्फ संटू सिंह ने किया. मुख्य अतिथि पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि भाजपा संगठन राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करती है. सभी वर्ग, जाति एवं समुदाय का उत्थान ही पार्टी के सोच की केंद्र बिंदु है. श्री राम ने कहा कि कार्यकर्ता की बदौलत संगठन एवं देश हर मुकाम हासिल कर सकता है. मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, विजय ओझा, नरेंद्र पांडेय, परशुराम ओझा, जितेंद्र तिवारी अजय कुमार सिंह, सुनील पांडे छोटू सिंह भोला पांडेय, ईश्वरी पांडेय , सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, कौशल झा सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है