भाजपा नेता ने अंचल कर्मी पर लगाया मारपीट व छिनतई का आरोप

भाजपा जिला महामंत्री ज्योति पांडेय ने सदर अंचल कार्यालय में कार्यरत सहायक चंदन कुमार पर मारपीट करने व गले से चैन छिनने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 7:46 PM

मेदिनीनगर. भाजपा जिला महामंत्री ज्योति पांडेय ने सदर अंचल कार्यालय में कार्यरत सहायक चंदन कुमार पर मारपीट करने व गले से चैन छिनने का आरोप लगाया है. इस संबंध में श्री पांडेय ने पलामू डीसी को आवेदन देकर स्थिति से अवगत कराया है, साथ ही सदर अंचल कार्यालय से हटाने की मांग की है. ज्योति पांडेय ने बताया कि अंचल कर्मी चंदन कुमार शराब के नशे में रहता है. कार्यालय में किसी काम को लेकर पहुंचने वाले लोगों के साथ दुर्व्यवहार करता है. उन्होंने बताया कि मेरा भाई प्रकाश पांडेय सेना में कर्यरत हैं. उनके बच्चों का स्थानीय निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए 28 अगस्त को ऑनलाइन आवेदन किया गया है, लेकिन कई बार ऑफिस में जाने के बावजूद भी चंदन कुमार के द्वारा स्थानीय निवास प्रमाण पत्र नहीं बनाया गया. जिस कारण उनके भाई के दोनों बच्चे का नामांकन नहीं हो सका. श्री पांडेय ने बताया कि वे अपनी पत्नी का शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन जमा किये थे. जिसमें एसडीओ कार्यालय के द्वारा अंचल कार्यालय से प्रतिवेदन मांगा गया था. रिपोर्ट करने के लिए चंदन कुमार के द्वारा पैसे की मांग की गयी थी. इसके लिए चंदन कुमार को तीन हजार रुपये दिया गया था. लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी चंदन कुमार ने अधूरा रिपोर्ट भेज दिया. जिस कारण पुनः एसडीओ कार्यालय के द्वारा अंचल कार्यालय से रिपोर्ट मांगी गयी.अंचल कर्मी चंदन कुमार ने 10 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. श्री पांडेय ने बताया कि मेरे साथ गये व्यक्ति ने विरोध किया. जिसके बाद चंदन ने पेपर वेट चला कर मार दिया. उन्होंने कहा कि बीच बचाव किया जा रहा था इसी बीच चंदन मेरे साथ मारपीट पर उतारू हो गया. श्री पांडेय का आरोप है कि उसके गले का चैन छीन लिया. उन्होंने कहा कि कर्मी चंदन कुमार नौडीहा बाजार में कार्यरत थे, उस समय सीओ का जाली हस्ताक्षर करने के आरोप में सस्पेंड हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version