पलामू जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन रोड के राजनगर मोहल्ला में भाजपा नेत्री लवली गुप्ता के घर चोरी हो गयी. इस घटना में अपराधियों ने 25 लाख का जेवर व एक लाख रुपये नगद की चोरी कर ली. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद व पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचे और जांच किया.
25 लाख के गहने की हुई चोरी
पलामू में चोरों के हौसले सातवें आसमान में हैं. चोरों ने बीजेपी नेता लवली गुप्ता के घर में 25 लाख से ऊपर के गहने और कैश पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने घर से सोने का दो बाला, मंगलसूत्र, झुमका, नथिया, पांच अंगूठी, पायल सात जोड़ा, जितिया, पांच टॉप्स सोने का, चैन, लॉकेट बड़ा, व सोने का हार सहित अन्य सोने का सामान करीब 25 लाख के कीमत के गहना चुरा लिया.
पुलिस खोजी कुत्तों और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की ले रही सहायता
इस दौरान स्नाइपर डॉग व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी लाया गया था. स्नाइपर डॉग के थोड़ी दूर रेलवे लाइन की ओर जाने के बाद कुछ पता नहीं चल पाया. बारिश होने के कारण भी जानकारी नहीं मिल पायी. एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. चोर सीसीटीवी व डीवीडी साथ लेते गए हैं. मकान के अंदर व बाहर जितने भी जगह सीसीटीवी लगे हुए थे. सभी को चोरों ने खोल लिया है और साथ लेते गए हैं. उन्होंने कहा कि चोरों के द्वारा एक गमछा छोड़ा गया है. एक लोहे का हसूली तेज धारदार भी घर के अंदर से बरामद किया गया है.
भतीजी की शादी के लिए गए थे रांची
इस संबंध में भाजपा नेत्री के पति अनूप गुप्ता ने शहर थाना में आवेदन देकर बताया है कि छह जुलाई को वे अपनी चचेरी भतीजी के इंगेजमेंट के लिए रांची गए थे. आठ जुलाई की रात को जब वे रांची में रहकर अपने मोबाइल से सीसीटीवी के माध्यम से अपने घर को देखना चाह रहे थे. तो वे नहीं देख पाये. इसके बाद उन्होंने अपने किराएदार जो की स्टेट बैंक आफ इंडिया के ब्रांच में मुख्य प्रबंधक है. उनको फोन लगाया वे बैंक से रात को 8.30 जाकर जब देखे तो पता चला की ग्रिल का ताला टूटा हुआ है.
किरायेदार ने देखा तो रह गया दंग
ताला टूटा हुआ देख उन्होंने तुरंत फोन कर अपने मकान मालिक भाजपा नेत्री लवली गुप्ता को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद वे जब घर के अंदर गये. तो देखा की सभी अलमीरा टूटा हुआ है. सामान बिखरा पड़ा है. किराया में रहे एसबीआई के मुख्य प्रबंधक अरविंद एनिमरण बेक ने बताया कि वे शनिवार को अपने घर रांची चले गए थे. सोमवार को जब वे सुबह में आए तो सीधे अपने बैंक चले गए थे. वे रात को जब बैंक से वापस आये. तब उन्हें पता चला की चोरी हो गई है.
Also Read : पलामू में 50 लाख के गहने लेकर उच्चके हुए फरार, ऐसे दिया घटना को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात