कार्यकर्ताओं के दम पर ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा : अमित तिवारी
सोमवार को भाजपा के सदस्य अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी.
सतबरवा. टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सतबरवा के छात्रावास परिसर में सोमवार को भाजपा के सदस्य अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा ने की. मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी मौजूद थे. कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि किसी भी संगठन या राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता रीड़ होते हैं. कार्यकर्ताओं के बल पर ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. हम सबों को भाजपा के नीति सिद्धांत से जोड़ कर ज्यादा लोगों को सदस्य बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो जाति धर्म से ऊपर उठ कर देश हित में विकास की बातें सोचती है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान -सम्मान व विकास तेज गति से हो रहा है. मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में भाजपा का सदस्य बनाया जा रहा है. सतबरवा मां काली मंदिर के समीप स्टॉल लगाकर कई लोगों भाजपा का सदस्य बनाया गया. मौके पर महेश्वर सिंह, रवि प्रसाद, आशीष सिन्हा, महेश यादव, अनुज चंद्रवंशी, मनीष कुमार, चंचल यादव, ज्योति सिंह उर्फ पप्पू सिंह, विकास तिवारी, अजीत सोनी, सुधीर साव, मुधीर साव, किशुन साव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है