14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डालटनगंज व पांकी में भाजपा की सीट बरकरार

झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार को जीएलए कॉलेज परिसर में संपन्न हुई. पलामू जिले की पांचों विधानसभा सीट का परिणाम देर शाम तक घोषित किया गया.

मेदिनीनगर. झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार को जीएलए कॉलेज परिसर में संपन्न हुई. पलामू जिले की पांचों विधानसभा सीट का परिणाम देर शाम तक घोषित किया गया. चुनाव प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन की देख-रेख में मतगणना की प्रक्रिया पूरी हुई. जीत हासिल करनेवाले प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र दिया गया. पांकी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने दूसरी बार जीत दर्ज की. भाजपा प्रत्याशी डॉ मेहता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को 9786 मतों के अंतर से पराजित किया. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ मेहता को 75991 मत प्राप्त हुआ. जबकि निर्दलीय देवेंद्र सिंह को 66195 एवं कांग्रेस प्रत्याशी लाल सूरज को 27446 मत मिले. इसी तरह हुसैनाबाद विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सह राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने जीत दर्ज की. चुनाव में राजद प्रत्याशी श्री यादव को 81476 मत प्राप्त हुए. उन्होंंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह को 34364 मतों से हराया. भाजपा प्रत्याशी को 47112 एवं बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता को 24523 मत प्राप्त हुआ. विश्रामपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी हैट्रिक लगाने से वंचित रह गये. इस विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी नरेश प्रसाद सिंह को 74338 मत प्राप्त हुआ. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी को 14587 मतों के अंतर से हराया. चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री चंद्रवंशी को 59751 मत प्राप्त हुआ. जबकि बसपा प्रत्याशी राजेश मेहता को 24272, सपा प्रत्याशी अंजु सिंह को 21808, निर्दलीय प्रत्याशी जागृति को 18009 मत से संतोष करना पड़ा. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर ने भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी को पटकनी दी. राधाकृष्ण किशोर राजनीति के महारथी माने जाते हैं. विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए श्री किशोर ने जीत दर्ज की. चुनाव में श्री किशोर को 71857, पुष्पा देवी को 71121 वोट मिले. वहीं राजद प्रत्याशी विजय कुमार को 20963 मत प्राप्त हुआ. इस तरह किशोर ने 736 मतों के अंतर से जीत हासिल की. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया ने तीसरी बार जीत दर्ज की. चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी श्री चौरसिया को 102175 मत प्राप्त हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी को 890 मतों के अंतर से हराया. कांग्रेस प्रत्याशी श्री त्रिपाठी को 101285, निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी को 21232, आजाद समाज पार्टी के अजय कुमार सिंह को 13549, सीपीआइ के रुचिर कुमार तिवारी को 4841 मत प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें