अपनी सोच को बदले भाजपा, देश के संविधान को नहीं : कांग्रेस

पलामू में कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान यात्रा पिछले 18 दिनों से चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 9:13 PM

मेदिनीनगर. पलामू में कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान यात्रा पिछले 18 दिनों से चल रही है. पार्टी के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के नेतृत्व में यह अभियान जिले के सभी प्रखंडों में चलेगा. बुधवार को यह अभियान यात्रा डालटनगंज विधानसभा के सदर प्रखंड क्षेत्र में चलायी गयी. कांग्रेसियों ने संविधान निर्माता डा बीआर अंबेडकर की तस्वीर पर फुल माला अर्पित कर अभियान यात्रा की शुरुआत की. बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के प्रखंड उपाध्यक्ष रामानंद पाठक उर्फ छोटू ने कार्यक्रम का संचालन किया. पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि भारत का संविधान विश्व में महान है. संविधान में देश के सभी वर्ग के नागरिकों को सम्मान रूप से मौलिक अधिकार दिया गया है. संविधान के प्रावधानों के आधार पर ही देश में संसदीय प्रणाली की सरकार चल रही है, लेकिन भाजपा व आरएसएस भारत के इस संविधान को बदलने के लिए प्रयासरत है. संविधान में संशोधन कर भाजपा देश के कमजोर वर्ग को मिल रहे आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. भाजपा के इस मंशा को जनता ने भांप लिया और लोस चुनाव में शिकस्त देकर बैशाखी के सहारे खड़ा कर दिया है. जिससे आहत भाजपा के वरीय नेता सह देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में संविधान निर्माता के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. इस मामले में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि गृह मंत्री श्री शाह को बर्खास्त करें. लेकिन पीएम श्री मोदी चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी सोच में बदलाव लाये. देश के विकास के लिए संविधान बदलने की जरूरत नहीं है. मौके पर विनोद तिवारी, शमीम अहमद राइन, जतरू उरांव, ईश्वरी सिंह, अरविंद पासवान, जितेंद्र कमलापुरी, ललित सिंह, मिठू खान, अजय साहू, विकास पांडेय, रणधीर, संगीता, सुमन, सूरजमल सिंह, राजेश सिंह, पिंटू भुइंया, युगल यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version