Loading election data...

नफरत फैला कर सत्ता हासिल करना भाजपा की फितरत : इमरान

कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने शनिवार को पांकी के सिंचाई मैदान में आयोजित चुनावी सभा की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 6:39 PM

मेदिनीनगर/पांकी . कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने शनिवार को पांकी के सिंचाई मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि भाजपा की यह फितरत रही है कि समाज में नफरत फैला कर सत्ता हासिल किया जाये. इसी फार्मूले का प्रयोग भाजपा झारखंड विधानसभा चुनाव में करना चाहती है. लेकिन झारखंड की जनता अमन पसंद है. जनता को मुहब्बत चाहिए, नफरत नहीं. उन्होंने चुनावी सभा में शामिल लोगों से यह सवाल किया कि अलग राज्य की लड़ाई झारखंडवासियों ने लड़ी, तो क्या दिल्ली से झारखंड का भविष्य तय होगा. यहां की जनता ने लड़ाई लड़ कर अलग राज्य हासिल किया है. अब झारखंड के भविष्य को संवारने के लिए दूसरे की जरूरत नहीं है. यहां के लोग खुद समझदार और जागरूक हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा का चुनाव अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है. यह चुनाव राज्य का भविष्य तय करेगा. ऐसी स्थिति में यहां की जनता को सोच समझकर मतदान करना चाहिए. झारखंड में वैसी सरकार बनायें, जो जनता के दुख-दर्द को समझे और उसे दूर करें. उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए पांकी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लाल सूरज के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार वैशाखी पर टिकी हुई है. महाराष्ट्र व झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. यदि इन दोनों राज्य के चुनाव का परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में आता है तो केंद्र की भाजपा सरकार की आयु काफी कम हो जायेगी. भाजपा ने शातिर राजनीतिक चाल चली है. पड़ोसी को पड़ोसी से लड़ा कर सत्ता हासिल करने की जुगत लगा रही है. भाजपा की इस चाल को जनता को समझना होगा और अपने राज्य के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी होगी. उन्होंने कहा कि असम की मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करते हैं. उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि झारखंड राज्य का सीमा किसी दूसरे देश से नहीं सटती है. ऐसी स्थिति में बांग्लादेश के लोग झारखंड में कैसे घुसपैठ कर रहे हैं और सीमा की सुरक्षा केंद्र के जिम्मे है न कि राज्य के. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि षड्यंत्र के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा. वहीं कांग्रेस के नेताओं को भी बेवजह परेशान किया गया. सभा को प्रत्याशी लाल सूरज ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टु पाठक ने की. संचालन राजद नेता तनवीर ने किया. मौके पर चंद्रशेखर शुक्ला, रामाशीष पांडेय, विनोद तिवारी, जिशान खान, विश्राम दुबे, रुद्र शुक्ला सहित कई नेताओं ने विचार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version