19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार

लगातार तीसरी जीत से वीडी राम का पार्टी में बढ़ा कद

मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव में पलामू संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम ने जीत हासिल की. लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर वीडी राम ने अपना राजनीतिक कद ऊंचा कर लिया है. वहीं पलामू सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहा. जबकि इंडिया गठबंधन को करारा झटका लगा है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वीडी राम ने गठबंधन प्रत्याशी मनोज कुमार को पराजित कर पलामू सीट पर कब्जा जमाया था. वहीं 2019 के चुनाव में श्री राम ने गठबंधन प्रत्याशी घुरन राम को शिकस्त दी थी. उस चुनाव में घुरन राम को करीब ढाई लाख मत प्राप्त हुआ था. जबकि भाजपा प्रत्याशी श्री राम ने चार लाख 77 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी. लेकिन 2024 के आम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा. इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ममता भुइयां ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में जीत का अंतर करीब एक लाख 90 हजार मत रहा. पहले राउंड से ही बना ली थी बढ़त : शाम करीब 6:30 बजे तक मतों की गिनती का कार्य हुआ. पहले राउंड से ही भाजपा प्रत्याशी वीडी राम बढ़त बनाये हुए थे. पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी वीडी राम को 36747 एवं ममता भुइयां को 23963 मत प्राप्त हुआ. इस तरह भाजपा प्रत्याशी को पहले राउंड में ही 12 हजार 784 मतों की बढ़त मिल गयी. यह बढ़त 22वें राउंड तक बनी रही. दूसरे राउंड में वीडी राम को 38392, तीसरे राउंड में 38789, चौथे राउंड में 42927, पांचवें राउंड में 36331, छठे राउंड में 39071, सातवें राउंड में 43161, आठवें राउंड में 35895, नौवें राउंड में 41969, दसवें राउंड में 36694, 11वें राउंड में 38735, 12वें राउंड में 38330, 13वें राउंड में 40009, 14वें राउंड में 41607, 15वें राउंड में 41650, 16वें राउंड में 41348, 17वें राउंड में 37069, 18वें राउंड में 38692, 19वें राउंड में 26762, 20वें राउंड में 15556, 21वें राउंड में 697 मत प्राप्त हुए. इसी तरह ममता भुइयां को दूसरे राउंड में 24773, तीसरे में 23146, चौथे में 19554, पांचवें में 28273, छठे में 24085, सातवें में 24906, आठवें में 28204, नौवें में 19209, 10वें में 25465, 11वें 25662, 12वें राउंड में 21794, 13वें राउंड में 22595, 14वें राउंड में 23605, 15वें राउंड में 20382, 16वें राउंड में 26411, 17वें राउंड में 25619, 18वें राउंड में 24342, 19वें राउंड में 23971, 20वें राउंड में 8271, 21वें राउंड में 80 मत प्राप्त हुए. चुनाव में बसपा प्रत्याशी कामेश्वर बैठा तीसरे स्थान पर रहे. 21वें राउंड की गिनती तक नोटा में 23451 मत प्राप्त हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पलामू डीसी शशिरंजन ने भाजपा प्रत्याशी वीडी राम को जीत का प्रमाण पत्र दिया. इस दौरान वीडी राम ने जीत के लिए आम जनता के प्रति अाभार जताया है. कहा कि यह पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता की जीत है. जनता ने तीसरी बार उन्हें जीत दिलाकर जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसका निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे. भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की बदौलत ही यह जीत हासिल हुई है. विकसित भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने एवं अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए जनता ने यह जनादेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें