16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन

प्रदर्शन के बाद अंचल कार्यालय में की तालाबंदी

चैनपुर. अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भाजयुमो ने सोमवार को प्रदर्शन किया. इसके बाद अंचल कार्यालय में सांकेतिक तालाबंदी की. नेतृत्व जिलाध्यक्ष ज्योति पांडेय कर रहे थे. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. अंचल कार्यालय में जमीन का म्यूटेशन कराने के लिए ग्रामीणों को मोटी रकम देनी पड़ती है. रकम नहीं देने पर अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है. श्री तिवारी ने कहा कि अधिकारियों का जमीर मर चुका है. राज्य सरकार के इशारे पर लूट का तांडव मचा हुआ है. भाजपा की सरकार बनी, तो भ्रष्ट अधिकारियों को जेल की हवा खानी पड़ेगी. ज्योति पांडेय ने कहा कि सरकार अंचल कार्यालय के माध्यम से ग्रामीण, किसानों को लूटने में लगी है. म्यूटेशन, जमीन मापी, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर नाजायज राशि की मांग की जाती है. अंचल कार्यालय में लोगों का आर्थिक शोषण बंद नहीं हुआ, तो भाजयुमो आंदोलन भी करेगा. संचालन भोला पांडेय ने किया. मौके पर चैनपुर मंडल अध्यक्ष शशि भूषण पांडेय, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुदेश्वर चौधरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष मनोज दास, आनंद सिंह, नन्हक चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नजरुल अंसारी, धीरज कुमार, गोपाल प्रसाद सिंह, दिनेश प्रजापति, केदार राम, धर्मदेव सिंह, सुजीत कुमार सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें