20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत युवक का शव नहर से बरामद

अपराधियों ने हत्या कर शव को फेंक दिया था

मोहम्मदगंज. शनिवार को भीम बराज से निकली कोयल नहर में बिहार के कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा स्थित फाटक में फंसे शव को निकालने के लिए मोहम्मदगंज कंट्रोल रूम से पानी के बहाव को कम किया गया. इस संबंध में मृतक के चाचा संजय कुमार पांडेय ने सिंचाई विभाग औरंगाबाद के सहायक अभियंता को आवेदन दिया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वे परनिपुर मौजा, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं. उनका भतीजा पिंटू कुमार उर्फ अभिषेक पांडेय बिहार के मोहनिया में नौकरी करता था. पिछले छह सितंबर को अपराधियों ने मोहनिया से उसका अपहरण कर हत्या करने के बाद शव को कोयल नहर में फेंक दिया था. काफी खोजबीन के बाद शव कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा नहर पुल के गेट में फंसा हुआ मिला. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. शनिवार को पूरे दिन नहर में शव का पता लगाने का काम किया गया.

बाइक के धक्के से वृद्ध गंभीर

हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के वन विभाग चेकनाका के समीप एनएच 139 पर शनिवार को बाइक के धक्के से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान सीमावर्ती बिहार के कुटुंबा थाना के महाराजगंज निवासी 60 वर्षीय विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वनाथ पैदल मेडिकल दुकान पर दवा लेने जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार में जा रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी. आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं पुलिस बाइक को जब्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें