युवक का शव मिला, प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप

22 अगस्त की रात करीब 10 बजे से लापता था

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:50 PM
an image

मेदिनीनगर/पांकी. पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के कोनवाई गांव के 22 वर्षीय महक सिंह का शव तरहसी थाना क्षेत्र के जबलपुर गांव में अमानत नदी के किनारे मिला. सूचना मिलने पर पांकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी है. जानकारी के अनुसार महक सिंह उर्फ कामू सिंह पिछले 22 अगस्त की रात करीब 10 बजे से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद पांकी थाना में उसके लापता होने से संबंधित आवेदन भी दिया था. साथ ही एक महिला का मोबाइल नंबर भी दिया था. पुलिस भी छानबीन कर रही थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. मंगलवार की शाम जबलपुर गांव की महिलाओं ने शव मिलने की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद मृतक के भाई ने घटनास्थल पर जाकर कपड़ा से शव की पहचान महक सिंह के रूप में की. परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग में महक सिंह की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है. उसका चेहरा कुचल दिया गया है और एक पैर पूरी तरह से काट दिया गया है. परिजनों का कहना है कि हत्यारों ने निर्मम तरीके से हत्या की है. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर जबलपुर गांव के बच्चे अमानत नदी में मछली मार रहे थे. दुर्गंध आने पर बच्चों ने देखा कि नदी किनारे गड्डे में एक शव पड़ा है. उनलोगों ने मोबाइल में शव को फोटो लेकर गांव के लोगों को दिखाया. लेकिन चेहरा कुचले जाने के कारण शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. इसके बाद गांव के रिश्तेदार ने इसकी सूचना लापता महक सिंह के परिजनों को दी. जिससे बाद उसका भाई वहां पहुंचा और कपड़े से शव की पहचान की. पुलिस ने मृतक के मोबाइल का काॅल डिटेल निकाला है, जिसमें उक्त महिला के नंबर पर कॉल जा रहा है. पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है.

प्रतिबंधित कफ सीरप बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार

तरहसी. पलामू एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में तरहसी के शाहिद अंसारी, नागेंद्र प्रसाद व लेस्लीगंज के गौतम कुमार का नाम शामिल है. इनके पास से प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप की 61 बोतलें जब्त की गयी है. थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि तरहसी में कुछ युवक प्रतिबंधित कोडिन सिरप बेचते हैं और ऑर्डर देने पर होम डिलीवरी भी करते हैं. आरोपी की धर पकड़ के लिए उन्होंने खुद ग्राहक बनकर विक्रेता के पास फोन किया और दो पीस सिरप तरहसी बाजार में मंगवाया. जिसके बाद शाहिद वहां सिरप लेकर आया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसके घर में और भी सिरप है. जिसके बाद उसके घर से 50 बोतल सिरप जब्त किया गया. शाहिद की निशानदेही पर नागेंद्र प्रसाद के होटल की भी तलाशी ली गयी. वहां से 11 बोतल प्रतिबंधित सिरप जब्त किया गया. दोनों युवक तरहसी मध्य विद्यालय चौक के समीप के रहने वाले हैं. जबकि सिरप सप्लाई करने वाले गौतम कुमार को मेदिनीनगर के आबादगंज स्थित नामधारी कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया. गौतम मूल रूप से लेस्लीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version