Loading election data...

वेज खाना में मिली हड्डी, होटल में हंगामा

शादी की वर्षगांठ पर गये थे सपरिवार होटल में खाना खाने

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:38 PM

मेदिनीनगर. रेड़मा निवासी नवीन कुमार सिंह परिवार के साथ बुधवार की रात शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में खाना खाने गये थे. इस क्रम में दाल में हड्डी मिलने पर हंगामा मच गया. नवीन के अनुसार शादी की 31वीं वर्षगांठ पर होटल में खाना खाने गये थे. जिसमें वेज खाने के दाल वाले आइटम में हड्डी मिलने से घर की महिला काफी नाराज हो गयी. उनके साथ सभी ने नाराजगी व्यक्त की और बिना खाना खाये होटल से निकल गये. नवीन के अनुसार परिवार के 16 सदस्य में आठ वेज व अन्य नॉनवेज खाने वाले थे. सभी का टेबल अलग-अलग था. लेकिन जो आठ लोग वेज खाना खा रहे थे. उन्ही में शामिल एक महिला के दाल में हड्डी मिल गयी. जबकि उन्होंने बचपन से नॉनवेज नहीं खाया है. नवीन ने कहा कि वह शुक्रवार को अपने वकील से राय लेकर होटल पर कानूनी कार्रवाई करेंगे. चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार पाटन. पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वह पांकी थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति बुधवार की शाम चोरी की बाइक से पाटन पहुंचा और एक दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर सामान खरीदने लगा. तभी उधर से गुजर रहे उक्त बाइक के मालिक की नजर बाइक पर पड़ी. उसने अपनी बाइक पहचान ली अौर इसकी सूचना पाटन पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर किया. मालूम हो कि पाटन थाना क्षेत्र के पुरनी पाटन से एक ही रात दो बाइक की चोरी हुई थी. इसमें एक बाइक पुरनी पाटन के राजू सिंह के आवास के बाहर से जबकि दूसरी बाइक कनीय अभियंता रजनीश शर्मा के घर से चोरी हुई थी. रजनीश शर्मा की बाइक पुलिस ने बरामद कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version