20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: ‘पलामू के क्रांतिकारी’ में पढ़ सकेंगे 40 क्रांतिकारियों की रोचक कहानियां, ‍अनछुए पहलुओं से होंगे वाकिफ

पलामू के क्रांतिकारी पुस्तक में सिर्फ पलामू के स्वतंत्रता सेनानी के बारे में ही नहीं लिखा गया है, बल्कि महात्मा गांधी, राजेंद्र प्रसाद, सुभाष चंद्र बोस के पलामू आगमन से लेकर 1942 की क्रांति के घटनाक्रम का भी शोधपरख जिक्र किया गया है.

पलामू, सैकत चटर्जी: ब्रिटिश हुकूमत से देश को आजाद कराने में पलामू के क्रांतिकारियों ने भी अहम भूमिका निभायी थी. 1857 के सिपाही विद्रोह के समय पलामू किले से विद्रोह का बिगुल फूंका गया था. पलामू के क्रांतिकारियों को लेकर वरिष्ठ लेखक डॉ रमेश चंचल हों या राकेश कुमार सिंह. अलग-अलग शोध, लेख, आलेख, कहानी लिखे गए. कुछ कविताएं भी लिखी गयीं, लेकिन ये सभी रचनाएं, किसी खास कालखंड, आंदोलन, व्यक्ति और विषय पर आधारित रहीं. पलामू के क्रांतिकारी पुस्तक के जरिए पलामू के लगभग सभी उल्लेखनीय, स्थापित व चर्चित स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी एक पुस्तक में उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है. इसके लेखक प्रभात मिश्रा सुमन हैं. ये पुस्तक बहुत जल्द बाजार में उपलब्ध होगी.

पुस्तक लिखने में ऐसे मिली मदद

प्रभात मिश्रा सुमन बताते हैं कि पलामू के क्रांतिकारी पुस्तक लिखने में फेसबुक ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. पहले उन्होंने फेसबुक पर ही पलामू के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े सेनानियों के बारे में लिखना शुरू किया था, जिसे लोगों की काफी सराहना मिली. इससे प्रेरित होकर कई लोग खुद आगे आए और कई महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई. लोगों ने इसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित कराने के लिए हमेशा प्रेरित किया.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

पलामू के सेनानी ही नहीं, कई महत्वपूर्ण घटनाएं हैं शामिल

पलामू के क्रांतिकारी पुस्तक में सिर्फ पलामू के स्वतंत्रता सेनानी के बारे में ही नहीं लिखा गया है, बल्कि महात्मा गांधी, राजेंद्र प्रसाद, सुभाष चंद्र बोस के पलामू आगमन से लेकर 1942 की क्रांति के घटनाक्रम का भी शोधपरख जिक्र किया गया है.

Also Read: झारखंड: डीजीपी के आदेश के बाद भी थम नहीं रहे अपराध, बेखौफ अपराधी रांची में वारदातों को दे रहे अंजाम

पुस्तक लिखने में लगे पांच वर्ष से अधिक समय

पुस्तक के लेखक प्रभात मिश्रा सुमन ने बताया कि पुस्तक प्रभात प्रकाशन, नई दिल्ली से प्रकाशित होगी. इसे लिखने में पांच वर्षों से भी अधिक समय लगा है. इसमें जो भी बातें लिखी गई हैं, उसके लिए काफी शोध किया गया है. कई मानक पुस्तकों का रिफ्रेंस लिया गया है. स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से मिलकर उनसे मिले दस्तावेज व तस्वीरों को शामिल किया गया है. अगस्त के अंत तक ये पुस्तक प्रकाशित होगी.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

कौन हैं प्रभात मिश्रा सुमन

प्रभात मिश्रा सुमन पलामू के जाने-माने शिक्षाविद प्रो सुभाष चन्द्र मिश्रा के बड़े पुत्र हैं. पलामू से निकलनेवाले हिंदी दैनिक से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिलहाल राष्ट्रीय स्तर के अखबार से जुड़े हुए हैं. पलामू के क्रांतिकारी पुस्तक की रचना के बाद वे पलामू के ऐतिहासिक, राजनीतिक और सामाजिक घटनाओं पर केंद्रित दूसरी पुस्तक की रचना की योजना बना रहे हैं.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन बोले, झारखंड में बड़ी संख्या में होंगी सरकारी नियुक्तियां, स्वरोजगार को लेकर भी सरकार गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें