औरंगाबाद में वोटिंग को लेकर सील रही झारखंड-बिहार सीमा
वाहनों की सघन जांच
हुसैनाबाद. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में झारखंड से सटे बिहार के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को मतदान हुआ. इसे लेकर बिहार की सभी सीमाएं सुबह से ही सील कर दी गयी. साथ ही सभी इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर अर्धसैनिक बल व झारखंड पुलिस की तैनाती की गयी. सीमा सील को लेकर एसडीएम पीयूष सिन्हा व एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के साथ सीआरपीएफ के कमांडेंट ने सभी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. साथ ही इस सड़क से आने-जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों की सघन जांच की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि झारखंड से सटे औरंगाबाद में वोटिंग को लेकर बिहार सीमा से सटे सभी क्षेत्रों में सख्त इंतजाम किये गये हैं. जपला-नबीनगर मुख्य सड़क, जपला-पथरा मुख्य सड़क, जपला दंगवार के समीप विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.