मिर्गीटांड़ में ब्रेन मलेरिया का आतंक, भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर
घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के मिर्गीटांड़ में ब्रेन मलेरिया से सरोज टुडू (दो वर्ष) की शनिवार को मौत हो गयी. वहीं उसकी बहन सरला टुडू (5 वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है.
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के मिर्गीटांड़ में ब्रेन मलेरिया से सरोज टुडू (दो वर्ष) की शनिवार को मौत हो गयी. वहीं उसकी बहन सरला टुडू (5 वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है. मासूम बेटे की मौत के बाद पिता बीजूनाथ टुडू और मां पार्वती टुडू बीमार बेटी सरला टुडू को लेकर रविवार रात गालूडीह के निरामय हेल्थ केयर पहुंचे. चिकित्सक डॉ सपन महतो ने खून की जांच के बाद बताया कि उसे ब्रेन मलेरिया है. शरीर में खून की कमी है. बीजूनाथ लकड़ी काट कर बेचता है. कुछ जमीन है. इसमें खेती करता है. लोगों के सहयोग से खून की व्यवस्था की गयी. सरला टुडू निरामय हेल्थ केयर में इलाजरत है.
इसकी हालत में कुछ सुधार हुआ है. पार्वती टुडू ने बताया कि बेटा सरोज टुडू सप्ताह भर से बीमार था. ग्रामीण चिकित्सकों से उसे दिखाया. पर ठीक नहीं हुआ. शनिवार को उसकी मौत हो गयी. मेडिकल टीम ने 300 लोगों की जांच की, चार और मलेरिया ग्रसित मिलेघाटशिला के चिकित्सा प्रभारी शंकर टुडू के निर्देश पर मेडिकल टीम मिर्गीटांड़ गांव पहुंची.
चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि कैंप लगाकर 300 ग्रामीणों व बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की गयी, जिसमें चार और मलेरिया से ग्रसित मिले. जिन्हें दवाइयां दी गयी हैं. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि जिस बच्चे की मौत की सूचना मिली है, वह अपने रिश्तेदार के यहां झाटीझरना गांव गया था. वहीं मौत की सूचना है.
इसलिए मेडिकल टीम अब झाटीझरना गांव में कैंप लगाकर जल्द ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करेगी. झरना व खाल का पानी पी रहे हैं लोग बंगाल सीमा से सटे बीहड़ गांवों के ग्रामीण खाल से पीने का पानी लेकर प्यास बूझा रहे हैं. बरसात में झरना व खाल का गंदा पानी पीने से भी बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है.
Post by : Pritish Sahay