घर में घुसकर महिला से मारपीट, एक गिरफ्तार
चचेरे ससुर और देवर समेत छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी
विश्रामपुर. रेहला थाना क्षेत्र के उरसुला गांव की एक महिला को उसके चचेरे ससुर और देवर ने पीट-पीट कर घायल कर दिया. घायल महिला शबनम आरा का इलाज विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इस संबंध में शबनम आरा ने छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने एक नामजद आरोपी मिराज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्राथमिकी में शबनम आरा (पति आजाद हुसैन) ने कहा है कि वह घरेलू कार्य कर रही थी. इसी बीच चचेरे ससुर, सास और देवर उसके कमरे में आये और बालू-छर्री चोरी का आरोप लगाकर मारपीट करने लगे. उसे मारते-पीटते और घसीटते हुए घर से बाहर ले आये. वहां भी मारपीट की. चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग जमा हुए और उसे बचाया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. विवाद में चचेरे भाइयों ने पीटकर किया घायल पाटन. बलगड़ा सकलदीप गांव में बलभद्र पांडेय उर्फ अजय पांडेय को मामूली विवाद में उसके चचेरे भाइयों ने मारपीट कर घायल कर दिया. परिजन बलभद्र पांडेय को पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है. उसके सिर व हाथ में गंभीर चोट है. घटना का कारण बच्चा के साथ विवाद बताया जा रहा है. सोमवार को बलभद्र अपना मवेशी चराने गया था. तभी बसंत पांडेय व मोहन पांडेय गाली-गलौज करते हुए उसके पास पहुंचे व अंधाधुंध लाठी-डंडा से वार करने लगे. बताया गया कि पूर्व में भी बच्चे के विवाद को लेकर उसके साथ मारपीट की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है