नाला निर्माण के लिए ईंट सोलिंग कार्य शुरू

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या दो के अघोर आश्रम रोड,पंचवटीनगर में आरसीसी नाला निर्माण कार्य शुरू हुआ है

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 7:36 PM
an image

निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर पदाधिकारी से शिकायत की थी फोटो 15 डालपीएच-10 मेदिनीनगर. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या दो के अघोर आश्रम रोड,पंचवटीनगर में आरसीसी नाला निर्माण कार्य शुरू हुआ है. करीब 85 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला का निर्माण कराया जाना है.अघोर आश्रम रोड में अशोक पांडेय के घर से डा धनंजय पांडेय रोड के घर होते हुए पंचवटीनगर स्थित हरिहरनंद चौबे के मकान तक नाला एवं सड़क तथा बैंक कालोनी में सड़क निर्माण होना है. संवेदक ने करीब एक सप्ताह पहले काम शुरू किया है.कुछ दूर तक नाला की खुदाई के बाद बगैर सोलिंग के ही छर्री के डस्ट से सतह की ढलाई कर दिया था.अघोर आश्रम रोड में अशोक पांडेय के घर से विंध्याचल राम के घर तक बगैर सोलिंग कराये ही सतह की ढलाई कर दी गयी थी. लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया और निगम के पदाधिकारी से शिकायत की. इस मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था.इसके बाद संवेदक ने विंध्याचल राम के घर से धनंजय पांडेय के घर होते हुए आगे तक नाला निर्माण के लिए खुदाई कराया और ईंट सोलिंग कार्य शुरू किया है. स्थानीय लोगों की जागरूकता एवं सक्रियता की वजह से संवेदक ने निर्माण कार्य में सुधार किया है. लोगों ने संवेदक को साफ तौर पर कहा है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. स्टेमिट के मुताबिक काम होना चाहिए. लोगों ने निगम के कनीय एवं सहायक अभियंता के द्वारा कार्य की निगरानी नहीं करने पर भी सवाल उठाया.उनका कहना था कि कनीय अभियंता कभी भी कार्य स्थल पर नहीं आते. निगम प्रशासन की निगरानी में ही काम होना चाहिए.ढ लाई कार्य में बालू एवं अच्छी क्वालिटी की सीमेंट का उपयोग होना चाहिए.अन्यथा डीसी एवं नगर आयुक्त से शिकायत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version