25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : पलामू में पुलिया टूटी, नाले में बह गयी सवारी गाड़ी, मजदूरों से भरी बस का हुआ ये हाल

Jharkhand News, Palamu News, Bridge Collapsed, Durgavati River : मेदिनीनगर/सतबरवा : झारखंड के पलामू जिला में भारी वर्षा की वजह से एक पुल ध्वस्त हो गया है, तो दूसरी जगह मजदूरों से भरी एक बस नाले में बह गयी. मंगलवार की शाम मूसलाधार बारिश में पड़वा थाना क्षेत्र में स्थित सिक्का गड़ेरियाडीह के बीच दुर्गावती नदी पर बना पुलिया का दोनों तरफ का पहुंच पथ ध्वस्त हो गया. पुलिया का निर्माण विशेष प्रमंडल से 40 लाख की लागत से हुआ था.

मेदिनीनगर/सतबरवा : झारखंड के पलामू जिला में भारी वर्षा की वजह से एक पुल ध्वस्त हो गया है, तो दूसरी जगह एक सवारी बस नाले में बह गयी. मंगलवार की शाम मूसलाधार बारिश में पड़वा थाना क्षेत्र में स्थित सिक्का गड़ेरियाडीह के बीच दुर्गावती नदी पर बना पुलिया का दोनों तरफ का पहुंच पथ ध्वस्त हो गया. पुलिया का निर्माण विशेष प्रमंडल से 40 लाख की लागत से हुआ था. झारखंड में भारी वर्षा से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

वर्ष 2017-18 में पुलिया बनकर तैयार हुआ था. इसका निर्माण संवेदक लक्ष्मण यादव ने तत्कालीन जेइ जनार्दन सिंह की देखरेख में करवाया था. ग्रामीणों का कहना है कि पुल के दोनों ओर पहुंच पथ में यदि गार्डवाल बनाया गया होता, तो पुलिया क्षतिग्रस्त नहीं होती. वर्ष 2017 में भी इसी नदी पर एक छलका था, जो बह गया था.

इधर मूसलाधार बारिश से नदी में आये तेज बहाव की वजह से बगल में खड़ा सोलर सिस्टम से लैस पेयजल आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. नदी किनारे ही संजय की दुकान में दो फुट तक पानी घुस गया. पुल निर्माण से जुड़े लोगों का कहना है कि तत्कालीन विधायक राधाकृष्ण किशोर ने नदी पर पुल के निर्माण की अनुशंसा की थी. इसकी लंबाई 150 फुट व लागत 70 लाख रुपये थी. लेकिन, तत्कालिन उपायुक्त ने प्राक्कलन घटाकर लंबाई कम कर दी.

Also Read: झारखंड के पूर्व नगर विकास मंत्री और रांची के विधायक सीपी सिंह निकले कोरोना पॉजिटिव, हेमंत सोरेन सरकार पर निकाला गुस्सा

यही वजह है कि बाढ़ में दोनों तरफ की मिट्टी का कटाव हुआ और पहुंच पथ ध्वस्त हो गया. इसके साथ ही पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिया के टूटने से गड़ेरियाडीह, सरैया, बासू समेत कई गांवों का आवागमन ठप हो गया. वर्तमान में इस पुल से होकर जाने मे कम दूरी तय करनी पड़ती थी. अब इन गांवों के लोगों को लोहड़ा या पंडवा से होकर जाने में पांच-सात किमी ज्यादा दूरी तय करनी पड़ेगी.

नाले में गयी मजदूरों से भरी बस

सतबरवा में रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर तुंबागड़ा के समीप कल्याणी नामक यात्री बस असंतुलित होकर नाले में चली गयी. चालक की सूझ-बूझ से बस को पलटने से बचा लिया गया और बस पर सवार करीब 40 मजदूर बाल-बाल बच गये. घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है. बस गढ़वा से सिकंदराबाद जा रही थी.

बताया जा रहा है कि बस सिकंदराबाद (तेलंगाना) से मजदूरों को लेने आयी थी. कोरोना काल में मजदूर काम छोड़कर अपने-अपने घर आ गये थे. इसकी वजह से कई उद्योग-धंधे बंद पड़े हैं. कई राज्यों के उद्योगपति कोरोना के बढ़ते संक्रमण में भी बस भेजकर मजदूरों को वापस ले जा रहे हैं, ताकि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके.

Also Read: कोयला खदान आवंटन घोटाला मामले में सीबीआइ को मिलेगी मधु कोड़ा के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी! पुलिया के पास बह गया सवारी वाहन
Undefined
Jharkhand news : पलामू में पुलिया टूटी, नाले में बह गयी सवारी गाड़ी, मजदूरों से भरी बस का हुआ ये हाल 2

इधर, पलामू के सतबरवा के मुरमा गांव के पास स्थित मलय डैम के स्पील-वे के समीप छलकी पुलिया के पास पानी के तेज बहाव में बुधवार को सवारी वाहन असंतुलित होकर पलट गया. सवारी वाहन पर 15 लोग सवार थे. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया. सवारी वाहन घुटुवा से सवारी लेकर सतबरवा जा रही थी. इसी दौरान पुलिया पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव के कारण वाहन असंतुलित होकर पलट गया.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें