24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पलामू में BSF जवान ने महिला सहित 4 लोगों पर तलवार से किया हमला, पीडीएस डीलर की हुई मौत

पलामू के गोल्हाना गांव में एक बीएसएफ जवान ने जमीनी विवाद को लेकर अपने गोतिया पर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में पीडीएस डीलर की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं महिला सहित तीन अन्य घायल हो गये. सभी घायलों को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पलामू, सैकत चटर्जी : मंगलवार 25 जुलाई, 2023 पलामू चर्चा में है. पहले मामले में छतरपुर में सौतेली मां ने अपने 12 साल के बेटे की हत्या कर दी, वहीं दूसरे मामले में पढ़वा थाना क्षेत्र के गोल्हाना गांव में एक बीएसएफ जवान ने जमीन विवाद को लेकर अपने गोतिया पर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी की मौत हो गयी. वहीं, पीडीएस डीलर की पत्नी समेत तीन अन्य घायल हो गये. सभी घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी बीएसएफ जवान को गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला

पलामू के गढ़वा थाना क्षेत्र स्थित गोल्हना गांव में बीएसएफ जवान उर्मिल तिवारी उर्फ रूपेश का अपने गोतिया 60 वर्षीय सत्यदेव तिवारी के साथ जमीन विवाद चल रहा था. इसी को लेकर मंगलवार को दोनों के बीच बहस हुई. गुस्से में बीएसएफ जवान ने अपने गोतिया सह पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी और उनकी पत्नी समेत चार लोगों पर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में सत्यदेव गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, अन्य लोगों को भी चोटें आयी. इधर, इस हमले में पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी की मौत हो गई है.

Also Read: झारखंड : पलामू में सौतेली मां ने 12 साल के बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेंका, यह बात थी कलह की जड़

तलवार से हमला कर मौत के घाट उतारा

बताया गया कि जमीनी विवाद को लेकर पहले से गुस्से में रहे बीएसएफ जवान ने सत्यदेव तिवारी को तलवार से काट डालने की बात कह रहा था. लेकिन, किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. मंगलवार को फिर दोनों के बीच तीखी बहस हुई. फिर, दोपहर बाद उर्मिल तलवार लिए सत्यदेव के घर में घुस कर उसपर कातिलाना हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

दो महिला सहित तीन अन्य हुए जख्मी

जब उर्मिल सत्यदेव पर तलवार से हमला किया गया, तो उस समय घर में मौजूद दो महिला एवं एक अन्य ने बीच-बचाव की कोशिश की. इस दौरान गुस्से में उर्मिल ने इनलोगों पर भी तलवार से हमला कर दिया. तलवार के हमले से पीडीएस डीलर की पत्नी समेत तीन अन्य लोग भी घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज एमएमसीएच में चल रहा है.

Also Read: झारखंड: बैंक से पैसे निकालकर पैदल जा रही महिला से दिनदहाड़े 1.10 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

तलवारबाजी के बार घर को किया आग के हवाले

तलवार से चार लोगों पर जानलेवा हमला करने के बाद भी उर्मिल तिवारी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वो सत्यदेव तिवारी के घर को आग के हवाले कर दिया. हालांकि, समय रहते ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

खुद को किया घर में बंद

तलवारबाजी और आगजनी के घटना के बाद उर्मिल भाग कर अपने घर पहुंचा और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल आरोपी बीएसएफ जवान उर्मिल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बीएसएफ जवान से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी बीएसएफ जवान की गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी सुरजीत कुमार ने की है.

Also Read: पलामू : स्कूल से लौट रहीं चार बच्चियों की आहर में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

गांव में पसरा सन्नाटा

इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, जबकि सत्यदेव तिवारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उसकी पत्नी अभी तक सदमे में है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या से क्या हो गया. गांव के लोग किसी से इस बात को लेकर कोई चर्चा नहीं करना चाह रहे हैं, जबकि पुलिस अलग-अलग लोगों से पूछताछ कर रही है.

छतरपुर में सौतेली मां ने नाबालिग पुत्र की हत्या की

इससे पहले पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित मनहो गांव में मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. इस गांव में एक सौतेली मां ने संपत्ति हड़पने की नीयत से अपने ही 12 साल के बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: पलामू के लाभुक को पता ही नहीं, कुंआ बनाये बगैर बिचौलियों ने निकाल ली राशि

पुलिस ने आरोपी सौतेली मां को किया गिरफ्तार

बताया गया कि सौतेली मां काजल देवी अपनी सौतन के दोनों बेटों से पहले झगड़ा की. उसके बाद गुस्से में अपने 12 साल के विवेक की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी. इस पिटाई से विवेक जमीन पर गिर गया. काजल को इतना से भी मन नहीं भरा, तो फिर विवेक का गला दबाकर मार दिया. इसके बाद अपने नाबालिग बेटे के शव को एक कुएं में फेंक दिया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें