15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न मुद्दों को लेकर बसपा का धरना-प्रदर्शन

शनिवार को बहुजन समाज पार्टी द्वारा धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

हरिहरगंज. नगर पंचायत कार्यालय द्वारा नागरिकों को आवश्यक सेवा सुचारू किये बगैर होल्डिंग टैक्स वसूली में अनावश्यक दबाव बनाने के विरुद्ध शनिवार को बहुजन समाज पार्टी द्वारा धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार रवि ने किया. धरना के दौरान उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में अभी भी नागरिकों को सफाई, नाली, सड़क, जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसके बावजूद होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए लोगों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है. हरिहरगंज नगर पंचायत का बहुत बड़ी आबादी न्यूनतम आय की है. परंतु जन्म-मृत्यु निबंधन प्रमाण-पत्र के लिए भी होल्डिंग टैक्स कटवाने का दबाव बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए बैंक खाता फ्रिज करने जैसी दमनकारी कार्रवाई की जा रही है. जबकि नगर पंचायत के लिए सफाई कार्य करने वाले दर्जनों महिलाओं का मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है. बाद में होल्डिंग टैक्स वसूली में राहत देने सहित 15 सूत्री मांग का ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया. इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य आशा कुमारी, बसपा प्रखंड अध्यक्ष सूरजमल राम, सोनू जायसवाल, गोविंद राम, बिरजू मेहता, अशोक मेहता, धनंजय मेहता, कृत राम, जगन सिंह, ज्योति कुमारी, अजय राम, बिट्टू कुमार, अजीत राम, रमन राम सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें