21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करनेवाला बजट : भाजपा

भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने आम बजट को आमजन हितकारी एवं आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करनेवाला समावेशी बताया है.

मेदिनीनगर. भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने आम बजट को आमजन हितकारी एवं आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करनेवाला समावेशी बताया है. कहा कि बजट में गरीब, किसान महिलाएं, अनुसूचित जाति, जनजाति पिछड़ा वर्ग के विकास को बढ़ाने वाला है. मिडिल क्लास को आयकर में 12 लाख तक छूट देने से मिडिल वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा. वे रविवार को परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र की सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2025-26 का जो आम बजट पेश किया है वह लाभकारी है. एमएसएमइ बजट को बढ़ाने से लघु, कुटीर उद्योग को फायदा होगा और रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे. गरीबों के लिए आवास की सुविधा में बढ़ोतरी के साथ-साथ महिलाओं की सशक्तीकरण एवं स्वावलंबन बनाने में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मजबूती प्रदान करेगा. नये आइआइटी, मेडिकल कालेज खुलेंगे. पढ़ने वाले छात्रों की सीटों की संख्या भी बढ़ाने का बजट में प्रावधान किया गया है. इससे उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित होंगे. रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की झलक बजट में साफ नजर आता है. जनजीवन मिशन से हर घर नल जोड़ने का विस्तृत प्रावधान इस बजट में किया गया है. घरेलू मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र एवं फूड प्रोसेसिंग में बढ़ोतरी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्म निर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. सड़क रेल हवाई अड्डे एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने के उद्देश्य से कई बड़ी-बड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं से विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत बनाने की ओर देश अग्रसर होगा. यह ऐतिहासिक बजट गरीब, किसान महिला, युवा के विकास का है. प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करनेवाला है और भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का बजट है. मौके पर जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, अविनाश वर्मा, विजय ओझा, शिवकुमार मिश्र, मनोहर कुमार लाली, श्रवण गुप्ता, डॉ प्रेमजीत कुमार सिंह, श्वेताग गर्ग सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें