बिरसा चौक से निर्वाणा होटल तक अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, हड़कंप

शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:43 PM

मेदिनीनगर. शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को स्थानीय स्टेशन रोड स्थित भगवान बिरसा मुंडा चौक, सब्जी बाजार, रोटरी स्कूल रोड, बेलवाटिका चौक, होटल निर्वाणा तक सड़क से अतिक्रमण हटाया गया. इससे अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. निगम के सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो अभियान का नेतृत्व किया. सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने 10 से 15 फीट तक सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर लिया है. इस कारण रास्ता संकीर्ण हो गया और आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ठेला खोमचा वाले भी सड़क का अतिक्रमण कर लेते हैं. अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाने के लिए कई जगहों पर निगम प्रशासन को जेसीबी मशीन का उपयोग करना पड़ा. सहायक नगर आयुक्त ने सड़क का अतिक्रमण किये दुकानदारों को हटाया और सख्त चेतावनी दी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सड़क का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क चौड़ी दिखने लगी और आवागमन सुलभ हुआ. इधर निगम प्रशासन की टीम ने छहमुहान के आसपास, थाना रोड एवं जिला स्कूल रोड में झुग्गी झोपड़ी में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को स्वत: अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. अभियान में नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर सतीश कुमार, नगर प्रबंधक दिलीप कुमार, मोहम्मद शाहिद हसन, जमादार इश्तियाक शाह, शेरान खान, संजय, मनीष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version