22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, कई घर व चहारदीवारी ध्वस्त, 300 फीट ग्रामीण सड़क हुई अतिक्रमणमुक्त

अंचलाधिकारी का आदेश मिलते ही अतिक्रमण किये गए घरों और चहारदीवारी को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान जमीन का अतिक्रमण किये गए लोगों और प्रशासन के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. करीब दो घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान 300 फीट ग्रामीण सड़क को अतिक्रमण से मुक्त किया गया.

हुसैनाबाद (पलामू), नौशाद. पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र की बेलबीघा पंचायत के लमार गांव में सोमवार को हुसैनाबाद अंचलाधिकारी नंद राम के निर्देश पर सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. करीब दो घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान 300 फीट ग्रामीण सड़क को अतिक्रमण से मुक्त किया गया. अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर प्रशासन और पुलिस की टीम दोपहर करीब 12:30 बजे लमार गांव पहुंची. इसके बाद टीम ने करीब आधा घंटा का समय सड़क का अतिक्रमण किये लोगों को सामान बाहर निकालने के लिए दिया गया. ठीक एक बजे अंचलाधिकारी ने अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई के लिए आदेश दे दिया. सीओ ने अतिक्रमणकारियों को चेतवानी दी कि सड़क पर दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

अंचलाधिकारी का आदेश मिलते ही अतिक्रमण किये गए घरों और चहारदीवारी को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान जमीन का अतिक्रमण किये गए लोगों और प्रशासन के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. करीब दो घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान 300 फीट ग्रामीण सड़क को अतिक्रमण से मुक्त किया गया. कई लोगों ने अपने घरों के सामने सीढ़ियां और एस्बेस्टस का शेड लगाकर ग्रामीण सड़क का अतिक्रमण कर रखा था. कार्रवाई के बाद सीओ ने अतिक्रमणकारियों को चेतवानी देते हुए कहा कि सड़कों पर दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

अंचल पदाधिकारी नंद राम ने बताया कि लमार गांव के गणेश यादव, राम प्रवेश यादव, दिनेश यादव, नंदा यादव, रघुनाथ पासवान, स्व राजदेव पासवान के वंशज, राम प्रवेश यादव, रामचंद्र यादव, सूर्यदेव यादव, महेश यादव, योगेंद्र यादव, नरेश यादव, रामप्रवेश यादव के खिलाफ अंचल न्यायालय हुसैनाबाद अतिक्रमण वाद का मामला चल रहा था. इन सभी को झारखंड लोकभूमि अतिक्रमण अधिनियम के तहत कई बार नोटिस भेजकर झारखंड लोक भूमि पर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. नोटिस मिलने के बाद भी इन लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था. कार्रवाई के दौरान हुसैनाबाद पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जगननाथ धान, जिम्मी हंसदा, महिला थाना प्रभारी सुरबाला भृंगराज, दंगवार थाना प्रभारी चंदन शर्मा, ए एसआई बिनोद राम, मनोज राम, रामबालक सोरेन, हुसैनाबाद अंचल के सीआई, राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार, कुंदन कुमार सिंह के अलावा आईआरबी, सैट व पुलिस के कई जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें