15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस-हाइवा में टक्कर, चार घायल

रेड़मा रांची रोड में हुई दुर्घटना

मेदिनीनगर.

शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा रांची रोड में पंकज धर्मकांटा के पास यात्री बस व हाइवा की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है. इस दुर्घटना में हाइवा का ड्राइवर व बस में सवार कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. टीओपी टू प्रभारी अनिल कुमार सिंह, टाइगर मोबाइल के जवान सूर्यनाथ सिंह, मुकेश सिंह व जयंत दुबे ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी है. पुलिस का कहना है कि दोनों ओर से घटना के संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

54 लोग बेटिकट पकड़ाये, 22 हजार जुर्माना

मेदिनीनगर.

रेलवे मजिस्ट्रेट प्रगेश निगम ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया. अभियान सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक चलाया गया. इस दौरान 54 लोग बिना टिकट के पकड़े गये. इनसे 22 हजार रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया. टीटीइ बीएम पांडेय ने लोगों से अपील की कि ट्रेन में सफर करते समय टिकट अवश्य लेकर चलें. ताकि चेकिंग के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके. बेटिकट पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ-साथ कार्रवाई की जायेगी. अभियान में टीटीइ स्टाफ, जीआरपी प्रभारी अशोक राम व आरपीएफ के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें