Palamu News: पलामू में बारातियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

Palamu News: पलामू में बारातियों से भरी एक बस पलट जाने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. 2 लोगों की हालत गंभीर है. दुर्घटना हैदरनगर के बिलासपुर गांव में हुई है.

By Mithilesh Jha | April 26, 2024 1:29 PM
an image

Palamu News| डालटेनगंज, सैकत चटर्जी : पलामू जिले में बारातियों से भरी एक बस पलट गई. इसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जाती है. दुर्घटना शुक्रवार (26 अप्रैल) को सुबह में हुई.

Palamu के बिलासपुर गांव के नाग बाबा स्थान के पास हुई दुर्घटना

बताया गया है कि पलामू के हैदरनगर के बिलासपुर गांव के नाग बाबा स्थान के पास बाराती बस पलट गई. इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. उन्हें चोट लगी है. इस सड़क हादसे के बाद सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद व हैदरनगर पीएचसी पहुंचाया गया.

दुर्घटना के बाद सड़क किनारे पलटी बस. फोटो : प्रभात खबर

बाराती बस के पलटने के बाद ग्रामीणों ने शुरू किया राहत कार्य

बाराती बस जैसे ही पलटी, वहां मौजूद लोगों ने तत्काल बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में घायलों का इलाज किया गया. बताया गया है कि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Also Read : झारखंड: पलामू से बिहार के नबीनगर जा रही स्कूल बस पलटी, 18 बच्चे घायल, इलाज के बाद लौटे घर

Also Read : पलामू के हरिहरगंज में बस-बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Exit mobile version