पलामू के मेदिनीनगर में व्यवसायी की गोलीमार कर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

पुलिस का अंदेशा है कि जमीन कारोबार में विवाद ही हत्या का कारण हो सकता है. इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

By Kunal Kishore | March 2, 2024 11:14 PM

मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र बेलवाटीका आइटीआइ औद्योगिक केंद्र के समीप अज्ञात बाइक सवार ने श्याम सुंदर साहू को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शनिवार की रात 8:30 बजे की बतायी जाती है. सूचना मिलने के बाद पर परिजनों ने घायल श्यामसुंदर को एमएमसीएच इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार श्याम सुंदर साहू बेलवाटीका चौक स्थित काली मंदिर के पास किसी व्यक्ति से बात कर रहे थे. उक्त व्यक्ति को जाने के बाद कुछ दूर आगे बढा. इसी क्रम में बेलवाटिका आइटीआइ के स्थित महावीर मंदिर के पास अपराधियों ने निशाना साधकर गोली चला दी. अपराधियों ने श्याम सुंदर को मुंह, पेट और पैर में गोली मार कर हत्या कर दी.

क्या कहा स्थानीय लोगों ने

स्थानीय लोगों के अनुसार श्याम सुंदर साहू जमीन कारोबारी था. पुलिस का अंदेशा है कि जमीन कारोबार में विवाद ही हत्या का कारण हो सकता है. वर्ष 2016 में श्यामसुंदर गोली चलाने की घटना में जेल भी जा चुका था. घटनास्थल पर पोल में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज निकाल कर अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों के धर- पकड़ के लिए छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version