Palamu News: अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यवसायियों ने बंद कराया मेदिनीनगर बाजार
Palamu News: पलामू में नगर निगम के अतिक्रमण अभियान के विरोध में व्यवसायियों ने दुकानों को बंद करा दिया. अतिक्रमण अभियान को लेकर लोगों में भारी विरोध है.
Palamu News : मेदिनीनगर नगर निगम पिछले पांच दिनों से बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चला रहा है. जिसमें बाजार क्षेत्र में दुकान के बाहर जितने भी दुकानदार अलग से दुकान लगाये गये हैं, उनको हटाने का काम किया जा रहा है. बाजार में जो भी ठेला लगाया गया है. उसे भी हटाने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर व्यवसायियों में काफी आक्रोश है.
व्यवसायियों ने बंद कराई सभी दुकानें
अतिक्रमण को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही व्यवसायियों ने सभी दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया है. इस संबंध में डालटनगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद उदयपुरिया ने बताया कि बिना नोटिस दिए हुए दुकानों को हटाया जा रहा है. यह गलत है. उन्होंने कहा कि जब तक वेंडर मार्केट का निर्माण नहीं हो जाता है. तब तक ठेला वाले को ठेला लगाने दिया जाय. कहा कि अतिक्रमण हटाने के पहले व्यवसायी और नगर निगम की एक संयुक्त टीम बने. जो बाजार में घूम-घूम कर अवैध निर्माण को चिन्हित करेगी. उसके बाद उसे तोड़ा जाय. उन्होंने कहा कि दीनदयाल मार्ग जो काफी दिनों से बंद है. उसे खोला जाय. कांग्रेस भवन के पीछे खाली पड़े जमीन को पार्किंग के लिए चिन्हित किया जाना चाहिये, ताकि बाजार में जो व्यक्ति पहुंचते हैं. वे अपने वाहन को पहले पार्किंग करने के बाद बाजार में प्रवेश करेंगे. उन्होंने कहा की जय भवानी संघ के पास सभी व्यवसायी अभी जमा हुये हैं. वे लोग नगर आयुक्त को जाकर ज्ञापन सौंपेंगे.
नगर निगम ने तोड़ा मंदिर का बाउंड्री वॉल
बता दें कि साहित्य समाज चौक के पास नगर निगम के द्वारा एक मंदिर का बाउंड्री वॉल तोड़ दिया गया था. बाउंड्रीवॉल तोड़े जाने के विरोध में स्थानीय लोगों के द्वारा गुरुवार शाम को पांच बजे से लेकर रात नौ बजे तक साहित्य समाज चौक के पास रोड को जाम कर दिया गया था. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार और सदर सीओ अमरजीत मल्होत्रा के काफी समझाने बुझाने के बाद भी वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता के आश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटाया गया था.