Loading election data...

व्यवसायियों ने थाना परिसर में दिया धरना

मारपीट के आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने से रोष

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:43 PM

नौडीहा बाजार. नौडीहा बाजार स्थित मुस्कान हार्डवेयर के प्रोपराइटर मनोज प्रसाद गुप्ता के पुत्र अमित कुमार के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर व्यवसायियों ने मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रखी. आरोप है कि गत 15 जून को भाजपा युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह द्वारा अमित कुमार गुप्ता की दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट कर गोली मारने की धमकी दी गयी थी. जिसे लेकर अमित कुमार ने नौडीहा बाजार थाने में आवेदन दिया था. लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर मंगलवार की सुबह से नौडीहा बाजार के सभी व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नौडीहा बाजार थाना गेट सामने धरना भी दिया. व्यवसायी लगभग पांच घंटे तक थाना गेट के समीप बैठे रहे. बाद में थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के आश्वासन पर व्यवसायियों ने धरना समाप्त किया अपनी-अपनी दुकानें खोली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version