भारत स्काउट गाइड के तृतीय सोपान का शिविर शुरू

भारत स्काउट गाइड के तृतीय सोपान का पांच दिवसीय परीक्षण शिविर शुक्रवार से शुरू हुआ. पुलिस लाइन रोड स्थित भारत स्काउट भवन परिसर में शिविर का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 8:06 PM

अनुशासन व सेवा की सीख देता है स्काउट गाइ़ड : राकेश सिंह फोटो 29 डालपीएच- 1 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर भारत स्काउट गाइड के तृतीय सोपान का पांच दिवसीय परीक्षण शिविर शुक्रवार से शुरू हुआ. पुलिस लाइन रोड स्थित भारत स्काउट भवन परिसर में शिविर का आयोजन किया गया है. मुख्य अतिथि नगर निगम के प्रथम उपमहापौर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह ने झंडोत्तोलन कर शिविर शुरू कराया. शिविर में शामिल स्काउट गाइड ने अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने भारत स्काउट गाइड के उद्देश्यों एवं कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि इस संस्था से जुड़कर बच्चे अनुशासन व सेवा की सीख प्राप्त करते हैं. अनुशासन से ही व्यक्ति महान बनता है. बच्चे देश के भविष्य है. उन्हें सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा भारत स्काउट गाइड से मिलता है. अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत स्काउट के सिद्धांतों को अपनाना आवश्यक है. सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह का प्रशिक्षण जरूरी है. उन्होंने जिले के विभिन्न विद्यालयों से शिविर में आये छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य को संवारने और समाज व देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया. विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सतीश दुबे ने कहा कि भारत स्काउट गाइ़ड छात्र-छात्राओं को अनुशासन की सीख देता है. इस क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले छात्र-छात्रा अपने कैरियर को भी हासिल करते है. शिविर में जो जानकारी दी जाये उसे अपने जीवन में लागू करें. संघ के सचिव आलोक तिवारी ने कहा कि जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है. अनुशासन व सेवा की भावना जीवन का प्रमुख अंग है. भारत स्काउट गाइड बच्चों को जीवन को संवारने के लिए अनुशासन व सेवा के साथ-साथ आत्मरक्षा की कला कला सिखाता है. बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनते है. बच्चों को चाहिए कि पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें.राज्य संगठन आयुक्त आमोद सिंह ने पांच दिवसीय परीक्षण शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. बताया कि यह शिविर पूर्णत: आवासीय है. शिविर में बच्चों को जीवन की बेहतरी के लिए कई तरह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. तीन दिसंबर को शिविर का समापन होगा.मौके पर संस्था के सुनील कुमार, अमित झा, विवेक सिंह, श्रुति मिश्रा, रवींद्र मेहता, ओमप्रकाश, सोनू शर्मा, प्रिंस देव सिंह, प्रशांत, सोनू पांडेय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version