profilePicture

पलामू में नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान, मुखिया के घर से सैकड़ों पेटी शराब बरामद

हरिहरगंज : पलामू जिले में नक्सलियों, अपराधियों व नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखिया उमेश साव के घर छापामारी कर सैकड़ों पेटी देसी-अंग्रेजी शराब बरामद की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 10:13 AM
an image

हरिहरगंज : पलामू जिले में नक्सलियों, अपराधियों व नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखिया उमेश साव के घर छापामारी कर सैकड़ों पेटी देसी-अंग्रेजी शराब बरामद की है.

पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भगत तेंदुआ स्थित बेलौदर पंचायत के मुखिया उमेश साव के गोदाम में पुलिस ने छापामारी की. इस दौरान भूसा में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. छापामारी के दौरान शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद की गयी हैं.

अब तक 6 पिकअप वैन में शराब की पेटियां लोड की जा चुकी हैं. इस संदर्भ में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की और शराब की पेटियां बरामद की गयीं.

Also Read: Cyber ​​security : साइबर ठगों पर ऐसे नकेल कसेंगे झारखंड के युवा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version