20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर चला जागरूकता अभियान

हुसैनाबाद थाना परिसर में 18 दिसंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

मोहम्मदगंज. हुसैनाबाद थाना परिसर में 18 दिसंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसे लेकर रविवार को मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों, रेलवे स्टेशन, बैंक, बाजार, स्कूल परिसर व साप्ताहिक बाजारों में जाकर लोगों से सीधा संपर्क स्थापित किया जा रहा है. लोगो को कार्यक्रम में किसी तरह की समस्या दर्ज कर उसकी त्वरित निदान करने आश्वासन दिया गया. अभियान के दौरान लोगों को कार्यक्रम की तिथि, समय व स्थान की जानकारी प्रदान की जा रही है. साथ ही उन्हें इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है. इसे लेकर पलामू पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है. मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र की भी समस्या का निदान हुसैनाबाद थाना परिसर में लगने वाले शिविर में किया जाना है. मौके पर एएसआइ सुरेंद्र कुमार तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद समेत कई जवान व ग्रामीण मौजूद थे. मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लें व अपनी शिकायतों का समाधान प्राप्त करें. कहा कि इस पहल के माध्यम से प्रशासन और जनता के बीच संवाद को मजबूत बनाते हुए एक सकारात्मक वातावरण स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें